Amethi Latest News in Hindi: राहुल शुक्ला/अमेठी: अमेठी में जर्जर हो चुके 121 सरकारी विद्यालय पर बुलडोजर चलाने का फैसला किया गया है. शिक्षा विभाग इसकी पूरी तैयारी करने में जुटा है. गिरने की कगार पर पहुंचे इन स्कूलों की नीलामी के बाद इन पर बुलडोजर चलेगा. अमेठी के शिक्षा विभाग ने नीलामी की प्रक्रिया को लगभग पूरा कर लिया है. बीएसए संजय तिवारी ने कहा कि जो भी परिषदीय विद्यालय जर्जर हो चुके हैं, उनके ऊपर नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही जमींदोज किया जाएगा. स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
बीएसए संजय तिवारी का कहना है कि जर्जर भवनों को चिन्हित किया गया है. इसको लेकर मूल्यांकन भी पूरा कर लिया गया है. इनकी नीलामी के बाद इन्हें गिराया जाएगा. हर जगह पूरे भवन को नहीं गिराया जाएगा. मसलन किसी सरकारी विद्यालय में सिर्फ रसोईघर जर्जर है तो सिर्फ उसी हिस्से को गिराया जाएगा. अगले वित्तीय वर्ष में इनके दोबारा निर्माण के लिए धन की मांग शासन को भेजी जाएगी और उनका पुनर्निर्माण कराया जाएगा. जिले में कुल 1570 सरकारी विद्यालय हैं, इनमें से 121 ही इस दायरे में आते हैं.