अंकित कुंवर/अयोध्या: भव्य आयोजन और विधि विधान के साथ 5 जून को अयोध्या में राम दरबार की स्थापना कर दी गई जिसमें स्वमं सीएम योगी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. और अगर आप अयोध्या राम मंदिर जाकर वहां राम दरबार के दर्शन की योजना बना रह हैं तो आपको बता दें कि अभी रामदरबार के दर्शन आम भक्त नहीं कर सकेंगे.
इस वजह से नहीं राम दरबार के दर्शन की अनुमति
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने स्पष्ट किया है कि अयोध्या में प्रथम तल पर स्थापित राम दरबार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि राम दरबार मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को करीब 40 सीढ़ियां चढ़नी होंगी, क्योंकि यह मुख्य मंदिर के 20 फीट ऊपर स्थित है.
बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा. उन्होंने बताया कि तकनीकी तैयारियों और सुरक्षा मानकों की कमी के कारण फिलहाल दर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती.
कब तक भक्त कर सकेंगे राम दरबार के दर्शन
चंपत राय ने उम्मीद जताई कि बरसात के बाद श्रद्धालुओं के लिए परकोटा और राम दरबार मंदिर के दर्शन संभव हो सकेंगे. अभी मंदिर परिसर में निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और मशीनों की आवाजाही जारी है, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात बरता जा रहा है.
उन्होंने बताया कि राम मंदिर की यज्ञशाला में 9 कुंडों पर दो दिन तक पूजन संपन्न कराया गया. तीन और चार जून को 12-12 घंटे की पूजा में लार्सन एंड टुब्रो, टाटा, सोनपुर और मूर्ति निर्माण से जुड़े कारीगरों सहित अनेक कार्यकर्ताओं और अयोध्या के साधु-संतों को भी यजमान बनाया गया था.
किसने की रामदरबार की मूर्तियों का निर्माण
राम दरबार की मूर्तियों का निर्माण सत्यनारायण पांडे और शेषावतार मंदिर का निर्माण जयपुर के केशव कारीगर द्वारा किया गया है. पूजन कार्यक्रम में नर्मदानंद महाराज सहित कई संतों की उपस्थिति रही.
चंपत राय ने कहा कि मंदिर निर्माण अब लगभग पूरा होने वाला है और शिखर पर ध्वजारोहण का कार्य अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा.
राम दरबार के दर्शन में लगेगा समय
थोड़े समय बाद भक्त कर सकेंगे दर्शन
श्रद्धालुओं को करना होगा इंतजार #RamMandir #ZeeUPUK @JpSharmaLive pic.twitter.com/4Vy2M2W0ag— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) June 6, 2025
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !