Ayodhya News/प्रवेश कुमार:जमीन विवाद में दो वर्षो से न्याय न मिलने से क्षुब्ध एक युवक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. युवक की पहचान रौनाही थाना क्षेत्र के बरई गांव निवासी चंद्रशेखर यादव के रूप में हुई है. चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि उसकी कई बार की शिकायतों के बावजूद एसडीएम सोहावल अभिषेक सिंह और तहसील कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आक्रोशित होकर उसने यह कदम उठाया.
घटना की जानकारी मिलते ही दीवानी न्यायालय चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट किया गया. कलेक्ट्रेट परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई, वहीं पुलिस और प्रशासन युवक को नीचे उतारने के प्रयास में जुट गए. बताया जा रहा है कि चक रोड से जुड़े भूमि विवाद को लेकर चंद्रशेखर दो वर्षों से अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे. इससे पहले भी वह विरोध जताने के लिए टावर पर चढ़ चुके थे, तब आश्वासन मिला था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
लंबी कोशिशों और समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार चंद्रशेखर को मोबाइल टॉवर से नीचे उतार लिया गया. इसके बाद जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने उनका मेडिकल परीक्षण कराया और मामले की जांच के निर्देश दिए. डीएम ने भूमि की पैमाइश के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी सतीश कुमार की अध्यक्षता में एक टीम गठित की है, जिसमें एसडीएम सदर रामकुमार त्रिपाठी, कानूनगो और लेखपाल को शामिल किया गया है. टीम में सोहावल तहसील का कोई भी कर्मचारी नहीं रखा गया है. यह टीम मौके पर रवाना हो चुकी है.
डीएम ने स्पष्ट किया कि फरियादी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी और पुष्टि होने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
और पढे़ं: मुजफ्फरनगर में दबंगों का आतंक, देर रात यात्री बस पर हमला, यात्रियों में मची अफरातफरी