trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02785689
Home >>Ayodhya

रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे एलन मस्‍क के पिता, एरोल मस्‍क के अयोध्‍या दौरे का शेड्यूल जारी

Ayodhya News: सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्‍क के पिता एरोल मस्‍क बिजनेस मीटिंग के लिए भारत दौरे पर आ रहे हैं. अपने भारत दौरे के दौरान वह चार जून को अयोध्‍या रामनगरी पहुंचेंगे. 

Advertisement
Elon Musk Father Errol Musk
Elon Musk Father Errol Musk
Zee Media Bureau|Updated: Jun 03, 2025, 10:29 PM IST
Share

Ram Nagari Ayodhya: टेस्‍ला कंपनी के मालिक व दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्‍क के पिता एरोल मस्‍क रामनगरी अयोध्‍या आ रहे हैं.  वह 1 जून से 6 जून तक भारत दौरे पर रहेंगे. इस बीच कल यानी 4 जून को अयोध्या जा सकते हैं. एरोल मस्‍क अयोध्‍या में हनुमानगढ़ी और राम लला के दर्शन करेंगे. एरोल मस्‍क कल दोपहर 12:00 बजे अयोध्‍या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से राम मंदिर पहुंचेंगे.  

रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्‍क के पिता एरोल मस्‍क बिजनेस मीटिंग के लिए भारत दौरे पर आ रहे हैं. अपने भारत दौरे के दौरान वह चार जून को अयोध्‍या रामनगरी पहुंचेंगे. अयोध्‍या में करीब आधे घंटे रहेंगे. रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद वह बिजनेस मीटिंग के लिए निकल जाएंगे. अयोध्‍या में एरोल मस्‍क के आगमन को लेकर सुरक्षा की व्‍यवस्‍था कर ली गई है. 

कई बैठकों में भाग लेंगे 
बताया गया कि वह घरेलू कंपनी सर्वोटेक के वैश्विक सलाहकार बोर्ड में भी शामिल हो सकते हैं. एरोल मस्‍क ने अपनी भारत यात्रा के दौरान व्यापार से जुड़ी विभिन्न बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम बनाया है. पांच दिवसीय भारत दौरे के बाद वह छह जून को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि एलन मस्क और उनके पिता एरोल मस्क के बीच रिश्‍ते अच्‍छे नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच तनावपूर्ण संबंध हैं. 

यह भी पढ़ें : Ayodhya News: 'वही लोग अयोध्या आएं..' राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा से पहले चंपत राय का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें :  Ayodhya Ram Mandir: एक और ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी रामनगरी, अयोध्या में दूसरी बार भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह, अब पहले तल पर सजेगा राम दरबार

Read More
{}{}