trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02865848
Home >>Ayodhya

बड़े पर्दे पर लौट रही राम मंदिर आंदोलन पर बनी फिल्म,  भगवान राम बने अरुण गोविल निभाएंगे खास भूमिका

Ayodhya News: फिल्म '695' राम मंदिर आंदोलन के 500 वर्षों के संघर्ष की कहानी को दर्शाती है. जो एक बार फिर से बड़े पर्दे पर लौट रही है. ये फिल्म 5 अगस्त को अयोध्या के अवध मॉल में रिलीज होगी.

Advertisement
film 695 based on Ram Mandir
film 695 based on Ram Mandir
Zee Media Bureau|Updated: Aug 03, 2025, 03:51 PM IST
Share

Ayodhya News/प्रवेश कुमार: राम मंदिर आंदोलन पर आधारित फिल्म '695' एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है. 5 अगस्त को यह फिल्म अयोध्या के अवध मॉल में दोबारा रिलीज की जा रही है. खास बात यह है कि यह वही तारीख है जब साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया था.

फिल्म '695' राम मंदिर आंदोलन के 500 वर्षों के संघर्ष की कहानी को दर्शाती है. यह फिल्म एक साल पहले ही रिलीज हो चुकी थी, लेकिन अब इसे फिर से दिखाया जा रहा है ताकि आज की और आने वाली पीढ़ियां जान सकें कि राम मंदिर के लिए कितने लंबे समय तक संघर्ष किया गया था. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे 6 दिसंबर 1992 को बाबरी ढांचा गिराया गया, 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला दिया, और 5 अगस्त 2020 को मंदिर का भूमि पूजन हुआ. इन्हीं तीन महत्वपूर्ण तिथियों को जोड़कर फिल्म का नाम '695' रखा गया है.

अवध मॉल में फिल्म के दो शो चलाए जाएंगे
फिल्म में रामायण में भगवान राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल इस बार बाबा अभिराम दास की भूमिका में नजर आएंगे. बाबा अभिराम दास वही शख्स हैं, जिन्होंने 1949 में बाबरी ढांचे के भीतर राम लला की मूर्ति रखी थी. इसे राम लला का प्राकट्योत्सव कहा जाता है. इनके अलावा फिल्म में गोविंद नामदेव और मोहन जोशी भी अहम भूमिकाओं में हैं.

और पढे़ं: काशी के एक-दो नहीं बल्कि इतने हैं नाम,   गिनते-गिनते कम पड़ जाएंगी उंगलियां!
 

Read More
{}{}