trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02775546
Home >>Ayodhya

कभी तो बता दें, मेरे पास आकर...यौन शोषण मामले में बरी बृजभूषण शरण सिंह का विरोधियों पर शायराना वार

Brij Bhushan Sharan Singh: यौन शोषण मामले में बरी हुए बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्‍या हनुमानगढ़ी और नंदिनी नगर स्थित नंदिनी माता मंदिर में दर्शन किए. सैकड़ों गाड़‍ियों के काफ‍िले से पहुंचे पूर्व सांसद ने एक बार फ‍िर दिखाया कि दबदबा कायम है. 

Advertisement
Brij Bhushan Sharan Singh
Brij Bhushan Sharan Singh
Zee Media Bureau|Updated: May 27, 2025, 05:41 PM IST
Share

Brij Bhushan Sharan Singh: कैसरगंज से पूर्व सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुझे भरोसा था और न्यायपालिका पर विश्वास था, आज जो मेरा भरोसा था वह भरोसा कायम रहा. दूध का दूध और सच सबके सामने आ गया. षडयंत्र उजागर हुआ, वह सारी शक्तियां बेनकाब हो गईं. एक बार फिर मैं आज गर्व के साथ हनुमानगढ़ी गया था बजरंगबली के साथ अयोध्या के साधु संतों का दर्शन किया. अब नंदनी माता मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया हूं. 

सैकड़ों काफ‍िले के साथ नंदिनी माता मंदिर पहुंचे बृज भूषण शर‍ण सिंह
यौन शोषण मामले में बरी पूर्व बीजेपी सांसद मंगलवार को सैकड़ों वाहन के काफ‍िले के साथ नंदिनी नगर स्थित नंदिनी माता मंदिर पहुंचे थे. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जो गया उसके लिए कोई पछतावा नहीं है और जो मिला वो कम नहीं है. मैं पहले भी अपनी बात पर कायम था आज भी अपनी बात पर कायम हूं. देश के अंदर तीन कानून इस समय एक दलित उत्पीड़न क्योंकि दलित के संरक्षण के लिए बनाया गया था. दहेज उत्पीड़न जो महिलाओं के संरक्षण के लिए बनाया गया था और यौन उत्पीड़न किसी बच्ची के साथ किसी महिला के साथ जबरदस्ती होता है या अत्याचार होता है तो उनके संरक्षण के लिए यह कानून बनाया गया था. 

बड़े पैमाने पर हो रहा कानून का गलत दुरुपयोग
उन्‍होंने कहा कि मेरी नजर में इन तीनों कानूनों का पूरे देश में बड़े पैमाने पर इसका दुरुपयोग हो रहा है. इस कारण नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, अधिकारी और साधु संत भी आत्महत्या कर रहे हैं. अपमानित जीवन जी रहे हैं, लेकिन इसका दुरुपयोग कैसे रोका जाए, इस बात पर अब विचार करने का समय आ गया है. इसके कारण समाज में बहुत भय व्याप्त है. लोग आत्महत्या कर रहे हैं जेल जा रहे हैं. चलिए मुझको तो न्याय मिल गया लेकिन ऐसे लड़के जो आज इस दुनिया को छोड़कर चले गए उन्‍हें न्‍याय मिलेगा. 

'कानून का गलत इस्‍तेमाल रुके' 
इसीलिए मैं सरकार से मांग करता हूं इसके दुरुपयोग पर विचार करें. मेरे विचार में इस कानून का दुरुपयोग हुआ है. गंभीरता पूर्वक सरकार इसके दुरुपयोग पर विचार करे और 2 गुना दंड का प्रावधान किया जाए. अगर कोई आदमी अदालत से बरी या निर्दोष साबित हो जाता है तो तो उसको कोर्ट ना जाना पड़े या सरकार कोई और रास्ता निकाले.  बड़े-बड़े विद्वान बैठे हैं, वह कोई ना कोई रास्ता निकालेंगे. 

पूर्व सांसद ने शायरी भी पढ़ी 
बृजभूषण शरण सिंह ने शायरी का जिक्र करते हुए कहा कि "कभी तो बता दें मेरे पास आकर, मिला है तुम्हें मुझको सता क्‍रूा, खता क्या थी जो तुम खफा हो गए. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इस पूरे मामले में मुख्य किरदार की भूमिका में थी और उसमें सबसे बड़े किरदार की भूमिका हुड्डा फैमिली थी. वहीं, प्रियंका गांधी को गुमराह किए आम आदमी पार्टी भी खटिया और चारपाई खूब सप्लाई करती थी तो उनका भी सत्यानाश हो गया. हुड्डा साहब 11:00 बजे तक मुख्यमंत्री बन रहे थे, 12:00 उनका रथ अपने आप गायब हो गया. 

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh: बृज भूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, यौन शोषण मामले में पूर्व सांसद बरी

यह भी पढ़ें : Gonda Viral Video: BJP नेता के साथ वायरल वीडियो में नजर आई महिला ने दी सफाई, किया चौंकाने वाला खुलासा

Read More
{}{}