Gonda News: गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में तुलसीपुर माझा ग्राम पंचायत के गणेशपुर चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में 15 वर्षीय किशोर मोहन पासवान की जान चली गई. गंभीर रूप से घायल मोहन को तुरंत नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सीपीआर देकर उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
दुर्घटना की पूरी कहानी
यह हादसा उस समय हुआ, जब तुरकौली गांव निवासी राम नारायण पासवान अपने छोटे भाई मोहन पासवान के साथ अयोध्या के सोहावल स्थित अपने बड़े भाई के ससुराल से घर लौट रहे थे.
नवाबगंज-ढेमवाघाट मार्ग पर गनेशी चौराहे के पास स्कूली बच्चों से भरे एक ऑटो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी. हेलमेट न पहने होने की वजह से दोनों भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय मदद और अस्पताल पहुंचने की कोशिश
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल भाइयों को नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने मोहन को सीपीआर देकर बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. मोहन के बड़े भाई राम नारायण की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अयोध्या के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
पुलिस की कार्रवाई जारी
मामले की जानकारी मिलते ही नवाबगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ऑटो चालक का पता लगाने और कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मोहन तीन भाइयों में सबसे छोटा था और टेंट हाउस पर मजदूरी करता था. उसके पिता श्यामलाल बुजुर्ग और बीमार हैं. इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें : Ayodhya News: स्वर्ण जड़ित होगा राम मंदिर का शिखर, नृपेंद्र मिश्र ने बताया कब पूरा होगा निर्माण कार्य
यह भी पढ़ें : यूपी के इस गांव में आजादी के 77 साल बाद पहुंची बिजली, रोशनी देख चमक उठी ग्रामीणों की आंखें
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ayodhya Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!