trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02774516
Home >>Ayodhya

Gonda Viral Video: BJP नेता के साथ वायरल वीडियो में नजर आई महिला ने दी सफाई, किया चौंकाने वाला खुलासा

Gonda Viral Video Update: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ दिखने वाली महिला ने अपना बयान जारी कर अध्यक्ष को अपना पिता और बड़े भाई के समान बताया है. उन्होंने इसकी पुलिस में शिकायत भी की है.

Advertisement
Gonda Viral Video: BJP नेता के साथ वायरल वीडियो में नजर आई महिला ने दी सफाई, किया चौंकाने वाला खुलासा
Gunateet Ojha|Updated: May 26, 2025, 11:13 PM IST
Share

Gonda Viral Video Update: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ दिखने वाली महिला ने अपना बयान जारी कर अध्यक्ष को अपना पिता और बड़े भाई के समान बताया है. उन्होंने इसकी पुलिस में शिकायत भी की है. वायरल वीडियो में भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप के साथ दिखने वाली महिला ने कहा, 'मैं लखनऊ से आ रही थी. रात के करीब साढ़े नौ बज गए थे. मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था. मेरी तबीयत भी खराब लग रही थी. ऐसा लग रहा था कि प्यास लगी है. दिक्कत महसूस हो रही थी. हमने अध्यक्ष जी के पास फोन किया और अपनी तबीयत के बारे में बताया. हम स्टेशन पर फंसे पड़े हुए हैं. हमने निवेदन किया कि हमें कहीं थोड़ी देर रुकने की व्यवस्था कर दीजिए या हमें हमारे घर भिजवा दीजिए."

वायरल वीडियो वाली महिला की सफाई

महिला ने आगे बताया कि मैं जा रही थी, जैसे ही चौथी सीढ़ी चढ़ी, मैंने हिल वाली सैंडल पहनी थी, तभी मेरा पैर फिसला और मैंने हाथ पीछे किया तो सर पीछे खड़े थे, उन्होंने मुझको थाम लिया. उन्होंने मुझे सहारा दिया क्योंकि फिसलने से मेरा पैर भी टूट सकता था और भी चोट लग सकती थी. सोशल मीडिया पर जो कुछ लोग वीडियो वायरल कर रहे हैं, वह गलत है. वीडियो को गलत तरीके से वायरल करके भाजपा जिलाध्यक्ष को बदनाम किया जा रहा है.

सम्मान को ठेस पहुंची

महिला ने कहा कि वीडियो वायरल होने से उसके सम्मान को ठेस पहुंची है. मेरे और अध्यक्ष जी के पारिवारिक संबंध हैं, उन्हें मैं पिछले तीन वर्ष से जानती हूं. उन्हें बदनाम करने की जरूरत नहीं है. उन्हें लोग परेशान कर रहे हैं. मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जो बदनाम कर रहे हैं, मैं मानहानि का दावा करूंगी. महिला आयोग से शिकायत भी करूंगी. हमारे और जिला अध्यक्ष के पारिवारिक संबंध हैं, मेरे दो बच्चे हैं. हमारी सबकी इज्जत है. मैं कार्यकर्ता हूं. मैं अपनी बात लिखित तौर पर लिखकर दे सकती हूं.

वायरल वीडियो को लेकर विवादों में घिरे भाजपा नेता

ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोंडा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एक महिला के साथ वायरल वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं. पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. भाजपा के महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने पार्टी की ओर से जारी नोटिस में कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त वीडियो से आपके द्वारा किए गए आचरण/कृत्य की जानकारी प्राप्त हुई है. आपके इस आचरण से पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.

कारण बताओ नोटिस जारी

उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है. आप अपना स्पष्टीकरण सात दिवस के अंदर भाजपा प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें, समय से स्पष्टीकरण एवं संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर पार्टी द्वारा कठोरतम कार्यवाही की जाएगी.

क्या कहा भाजपा नेता ने

भाजपा के जिला अध्यक्ष ने अपने एक वीडियो में बताया कि मेरी एक सक्रिय महिला कार्यकर्ता का फोन आया कि उसकी तबीयत खराब है. वह कुछ घंटे आराम करना चाहती है. वह 60 किलोमीटर दूर की रहने वाली है. उसका रात में वापस घर जाना संभव नहीं था. करीब नौ बजे की है. इसलिए मैंने उसे रिसीव कर कार्यालय में ही ठहराना उचित समझा. सीढ़ियां चढ़ते समय जब वह ऊपर जा रही थी, तो उसे चक्कर आ गया. इस पर उसने मेरा हाथ पकड़ लिया. मैंने उसे सहारा दिया, ताकि वह गिर न जाए. अब अगर किसी को सहारा देना जुर्म है, तो हम कुछ नहीं कह सकते. वीडियो में कोई अश्लील हरकत नहीं है. इसे केवल मेरी छवि धूमिल करने की साजिश के तहत वायरल किया जा रहा है.

(IANS इनपुट के साथ)

Read More
{}{}