trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02777349
Home >>Ayodhya

12460 सहायक अध्‍यापक भर्ती में सेंध! गोंडा में फर्जी दस्‍तावेज लगा बन गए सरकारी टीचर, कटघरे में शिक्षा व्‍यवस्‍था

Gonda News: यूपी में 12460 पदों पर सहायक अध्‍यापकों की भर्ती में फर्जी दस्‍तावेज के सहारे 8 टीचर नौकरी पा लिए. जांच किए गए तो मामला प्रकाश में आया. इसके बाद बीएसए ने 8 टीचरों को बर्खास्‍त कर दिया है. 

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: May 28, 2025, 11:36 PM IST
Share

Gonda News: यूपी के गोंडा में बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां 12460 सहायक अध्‍यापक भर्ती में प्रक्रिया में 8 शिक्षक फर्जी दस्‍तावेज के सहारे नौकरी पा ली. मामला प्रकाश में आया तो विभाग ने आनन-फानन में सेवा बर्खास्‍त कर दी. 

ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल, यूपी में 12460 पदों पर सहायक अध्‍यापकों की भर्ती हुई थी. इसी भर्ती प्रक्रिया के तहत गोंडा में भी 8 टीचरों की नियुक्ति हुई थी. इनकी नियुक्ति जुलाई 2024 में हुई थी, लेकिन समय रहते पटल सहायक की सतर्कता से इन शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया गया. इन अध्यापकों द्वारा दर्शाए गए निवास पते की जांच में जब पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया तो उनके पते गलत पाए गए. 

शैक्षिक दस्‍तावेजों की भी जांच की गई 
संबंधित पते पर बताए गए नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला. इससे यह संदेह और गहरा गया कि इनके अन्य शैक्षिक और व्यक्तिगत दस्तावेज भी जाली हो सकते हैं. विभाग ने नियुक्ति के बाद दस्तावेजों की जांच और सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की. इसमें इनके फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. जांच प्रक्रिया के दौरान कई अध्यापक बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से गैरहाजिर हो गए. विभाग ने उन्हें कई बार नोटिस भेजा, लेकिन सही पता न होने के कारण सभी नोटिस वापस लौट आए. 

बीएसए ने की कार्रवाई 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बार-बार नोटिस भेजने और कोई जवाब न मिलने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट के आधार पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है. बर्खास्त शिक्षकों में अरुण सागर (कंपोजिट विद्यालय लोहंगपुर डीह), रमाकांत श्रीवास्तव (प्राथमिक विद्यालय कंदरा), हर्ष सिंह (कंपोजिट विद्यालय बनकटी अर्जुन सिंह), भारत रतन सोनकर (प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर कला), संजय कुमार (प्राथमिक विद्यालय मुंगरैल) शामिल हैं. 

कार्यभार न ग्रहण करने वालों पर भी गिरी गाज 
इसके अतिरिक्त नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बावजूद कार्यभार ग्रहण न करने वाले संजय कुमार संखवार, संतोष कुमार और अखिल राज आनंद की भी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. विभाग अब ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दे रहा है जिससे भविष्य में भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहे. 

यह भी पढ़ें : यूपी के इन 15 जिलों में नौकरी बेशुमार! 28 मई से रोजगार मेले, देखिये क्या लिस्ट में आपके जिले का भी है नाम?

यह भी पढ़ें :  अयोध्या से आ गई एक और खुशखबरी, इस दिन होगी राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, नोट कर लीजिए तारीख और शुभ मुहूर्त का समय

Read More
{}{}