Gonda News: भाजपा नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने शौक पूरे करने के लिए एक और हेलीकॉप्टर खरीद लिया है. यह उनका तीसरा हेलीकॉप्टर है, जिसका रंग भगवा बताया जा रहा है. उनके पास ब्लैक और व्हाइट रंग के दो हेलीकॉप्टर पहले से मौजूद थे. यही नहीं, बृजभूषण के पास एक निजी जेट भी है. राजनीतिक गलियारों में इस नए हेलीकॉप्टर को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह सामाजिक समरसता का संदेश देने का प्रयास है, तो कुछ इसे पार्टी नेतृत्व को खुश करने की रणनीति मान रहे हैं. उन्होंने यह हेलीकॉप्टर अपने पोते के जन्मदिन पर खरीदा है.
विश्नोहरपुर में हुआ भव्य स्वागत
जैसे ही इस नए हेलीकॉप्टर की जानकारी फैली, हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास फूल-मालाओं के साथ विश्नोहरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने हेलीकॉप्टर का विधिवत पूजा-पाठ किया. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने इसमें बैठकर उड़ान भी भरी. जब हेलीकॉप्टर दोबारा विश्नोहरपुर पहुंचा, तो समर्थकों में उत्साह देखते ही बना. लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
करोड़ों की संपत्ति और लग्जरी कारें
बृजभूषण सिंह की संपत्ति भी किसी राजा-महाराजा से कम नहीं है. myneta.info वेबसाइट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 9.89 करोड़ रुपये आंकी गई है, हालांकि, उन पर 6.15 करोड़ रुपये की देनदारी भी है. उनके पास कई बैंक खातों में 2.62 करोड़ रुपये जमा हैं, जबकि उनके पास 1.5 लाख रुपये के गहने भी हैं. बृजभूषण सिंह के पास फोर्ड एंडेवर, महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं.
हथियारों का शौक भी जबरदस्त
संपत्ति के अलावा बृजभूषण सिंह के पास हथियारों का भी अच्छा-खासा कलेक्शन है. उनके पास 1 पिस्टल, 2 राइफल और 2 रिपीटर गन हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है.
स्कूल-कॉलेजों से मोटी कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह 54 स्कूल और कॉलेजों के भी मालिक हैं. ये सभी शिक्षण संस्थान देवीपाटन मंडल के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जिलों में स्थित हैं, जहां से उनकी अच्छी खासी आमदनी होती है.
बेटे की संपत्ति भी करोड़ों में
बृजभूषण के बेटे करण भूषण सिंह की संपत्ति भी करोड़ों में है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, करण के पास 4.37 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 43.71 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. यानी कुल मिलाकर उनकी संपत्ति 47 करोड़ रुपये आंकी गई है. हालांकि, उन पर 22.66 करोड़ रुपये का बैंक कर्ज भी है. उनके पास 6 लग्जरी गाड़ियां और 3 महंगे हथियार हैं.
राजनीतिक और कारोबारी ताकत का अनोखा मेल
बृजभूषण शरण सिंह का नाम भारतीय राजनीति में बाहुबली नेताओं की सूची में शुमार है. उनका रसूख न सिर्फ राजनीति बल्कि शिक्षा और व्यापारिक क्षेत्रों में भी फैला हुआ है. अब तीसरे हेलीकॉप्टर की एंट्री के बाद उनकी शान और बढ़ गई है, जिससे यह साफ हो गया है कि उनकी शानो-शौकत किसी राजा से कम नहीं है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद का नया मास्टर प्लान तैयार, डासना, मुराद नगर से मोदी नगर तक बदलेगी तस्वीर, महाजाम-प्रदूषण से मिलेगी निजात