Gonda Hindi News/अतुल कुमार यादव: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देखकर गड़ासे से हमला कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
कहां की है घटना?
देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जयपुरिया स्कूल के पास डेढ़ साल से किराए पर रह रहे पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देखकर गड़ासे से हमला कर दिया. इस हमले में प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार
आरोपी पति रिजवान और उसकी पत्नी माजिया पथवलिया गांव के रहने वाले हैं और पिछले डेढ़ साल से जयपुरिया स्कूल के पास एक किराए के मकान में रह रहे थे. मंगलवार रात करीब 12 बजे रिजवान ने अपनी पत्नी को प्रेमी सर्वेश उर्फ गुड्डू पंडित के साथ बेड पर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. गुस्से से आगबबूला होकर उसने दूसरे कमरे से गड़ासा उठाया और दोनों पर वार कर दिया.
इस हमले में 36 वर्षीय सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई.वह नगर कोतवाली क्षेत्र के अफीम कोठी के पास का रहने वाला था. वहीं घायल माजिया को स्थानीय लोगों की मदद से गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
पुलिस जांच जारी
देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह के मुताबिक, आरोपी पति रिजवान को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक सर्वेश और आरोपी रिजवान के बीच करीब पांच साल से दोस्ती थी और वह अक्सर रिजवान के घर आता-जाता था. इसी दौरान सर्वेश का माजिया से अवैध संबंध बन गया, जिसके चलते यह दर्दनाक वारदात हुई.
स्थानीय लोगों में सनसनी
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
और पढे़ं: पांच बच्चों की मां निकली बेवफा, कमरे का मंजर देख दहल उठा पति का दिल, एटा में मेरठ जैसा कांड टला
डांस करते-करते दुल्हन ने तोड़ा दम, अचानक मुंह के बल धड़ाम से गिरी, नजारा देख हक्के-बक्के रह गए लोग