trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02770610
Home >>Ayodhya

Ayodhya News: सीएम योगी के साथ सबसे नन्हे संत ने ली सेल्फी, जानें कौन हैं 13 वर्ष के संत सूरजदास

Who is Saint Surajdas: अयोध्या के हनुमानगढ़ी में सीएम योगी ने आज हनुमत कथा मंडमप का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी ने सबसे कम उम्र की आयु के महंत कहे जाने वाले नन्हे संत सूरजदास के साथ सेल्फी ली. आइये जानते हैं आठ साल की उम्र में धर्म के पथ पर निकल पड़े संत सूरजदास कौन हैं.

Advertisement
Ayodhya News: सीएम योगी के साथ सबसे नन्हे संत ने ली सेल्फी, जानें कौन हैं 13 वर्ष के संत सूरजदास
Zee Media Bureau|Updated: May 23, 2025, 08:46 PM IST
Share

Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या के हनुमान गढ़ी में शुक्ववार को एक बेहद ही खूबसूरत और दिल को खुश कर देने वाला नजारा दिखाई दिया. सीएम योगी यहां हनुमत कथा मंडपम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात सबसे कम उम्र की आयु के महंत कहे जाने वाले नन्हे संत सूरजदास से हुई. सूरजदास ने सीएम योगी के साथ सेल्फी भी ली. सीएम योगी ने इस दौरान संत सूरजदास से काफी बातें की और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया. ऐसे में कई लोग यह खोज रहे हैं कि इतनी कम उम्र महंत बने संत सूरजदास कौन हैं.

कौन हैं नन्हे संत सूरजदास
नन्हे संत सूरजदास अंबेडकर नगर जिले के निवासी है.  सूरजदास ने भक्ति मार्ग की तलाश में 8 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. तभी से वो अयोध्या में रह रहे हैं. सूरजदास हनुमानगढ़ी के महाराज दामोदार दास की कृपादृष्टि में रहते हैं.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संत सूरजदास अभी 13 वर्ष के हैं. वे पांच भाई हैं जिनमें वो सबसे छोटे हैं. 8 साल की उम्र में जब उन्होंने घर छोड़ा तब तक वो दो-तीन क्लास ही पढ़ पाए थे. संत सूरजदास हिंदी, गणित और विज्ञान की समझ रखते हैं उन्हें अंग्रेजी में शुरू से ही रुचि नहीं है. 

क्या संत सूरजदास की दिनचर्या
संत सूरजदास हनुमान गढ़ी में रहते हैं. वह सुबह सूर्यादय से पहले उठते हैं. फिर स्नान आदि के बाद ध्यान करते हैं. इसके बाद नाश्ता करते हैं. नाश्ता और दोपहर के भोजन के अलावा उनके दिन का अधिकतर समय ध्यान,भक्ति और भजन में ही व्यतीत होता है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: अयोध्या में भक्तों के लिए एक और सौगात, 900 करोड़ की लागत से बनेगा 20 किमी लंबा भरत पथ, भरतकुंड तक सुविधाओं का अंबार!

 

Read More
{}{}