अतुल कुमार यादव/गोंडा: शोले फिल्म में 'बसंती' से शादी की मांग करते हुए 'वीरू' के टंकी पर चढ़ने का सीन तो सबको याद ही होगा. अगर अगर किसी ने फिल्म देखी भी नहीं है तो इस सीन के बारे में सुना जरूर होगा. कैसे दारू पीकर वीरू यानी धर्मेंद्र बसंती (हेमा मालिनी) से शादी की जिद करते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गया था और जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. खैर वो तो फिल्म की बात थी, लेकिन गोंडा में भी एक शख्स पानी की टंकी पर चढ़ गया और जिला अधिकारी नेहा शर्मा को बुलाने की मांग करने लगा.
क्या है पूरा मामला
गोंडा जिले में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में तहसील के पास स्थित पानी की टंकी पर शिवकुमार नामक युवक चढ़ गया, और कई तरह की डिमांड पूरी करने की मांग करने लगा. शिवकुमार करीब एक घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़ा रहा और जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. शिवकुमार की मांग थी कि उसकी दुकानों पर जिन लोगों ने भी कब्जा कर रखा है उनसे दुकानों को कब्जा मुक्त कराया जाया.
जिलाधिकारी नेहा शर्मा को बुलाने की मांग
हाई वोल्टेज ड्रामा कर रहे शिव कुमार की मांग थी कि वह पानी की टंकी से तभी उतरेगा जब जिला अधिकारी नेहा शर्मा खुद मौके पर आकर उसकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दें.
प्रशासनिक अधिकारियों ने की समझाने की कोशिश
पानी की टंकी पर किसी युवक के चढ़ने और हंगामा करने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली करनैलगंज कोतवाल तेज प्रताप सिंह और करनैलगंज एसडीएम यशवंत और तहसीलदार मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी काफी देर तक शिवकुमार को समझाते हुए उसे नीचे उतारने का प्रयास करते रहे.
पूरी तैयारी के साथ टंकी पर चढ़ा शिवकुमार
शिवकुमार के हाथ में पानी की एक बोतल भी थी, जिससे जाहिर हो रहा है कि शिवकुमार को शायद मालूम था कि वार्ता में काफी समय लग सकता है इसलिए वो गर्मी में प्यास से बचने के लिए पानी की बोतल भी अपने साथ लेकर टंकी पर चढ़ा.
ये भी पढ़ें: थाने में घुसा सांड, चढ़ गया तीसरी मंजिल, फरियादी और पुलिसवालों में मचा हड़कंप, देखे कैसे हुआ रेस्क्यू
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !