Ayodhya News/प्रवेश कुमार: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है. जहां पर युवती को उसके ही छोटे भाई ने बेरहमी से कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. वजह सिर्फ़ इतनी थी कि वह किसी युवक से मोबाइल पर बात करती थी, और यह बात उसके भाई को मंज़ूर नहीं थी. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई और घरवालों में कोहराम मच गया.
कहां का है मामला?
दरअसल , ये मामला जिले के पटरंगा थाना क्षेत्र के मटौली का पुरवा गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, मृतका रेनू (22) अपने छोटे भाई के साथ गांव में रहकर पढ़ाई कर रही थी. उनके पिता चंद्रभान यादव रौजा गांव की चीनी मिल में काम करते हैं और घटना के समय मथुरा दर्शन को गए हुए थे. मां भाग्यमती पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं. घर में भाई-बहन अकेले थे.
कब की है ये घटना?
पुलिस जांच में सामने आया है कि रेनू किसी युवक से मोबाइल पर बातचीत करती थी, जिसका उसका छोटा भाई विरोध करता था. कई बार उसने बहन को ऐसा करने से मना किया, लेकिन रेनू ने बात करना जारी रखा. शनिवार दोपहर करीब दो बजे जब घर में कोई नहीं था, तभी नाबालिग भाई ने रेनू पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर दिया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ रेनू को देखकर दहल उठे. सूचना मिलते ही पटरंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस का बयान
सीओ रुदौली आशीष निगम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. आरोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इंस्पेक्टर शशिकांत यादव के अनुसार, घरवालों के बयान और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
और पढे़ं: