अयोध्या: भव्य राम मंदिर निर्माण अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। रामनवमी से पहले, बुधवार को मंदिर के सात शिखरों का प्रतिष्ठा पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने मुख्य यजमान के रूप में शिखर पूजन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 11 विद्वान ब्राह्मणों ने इस पूजन को संपन्न कराया.
रामनवमी से पहले पूरा होगा मंदिर का निर्माण !
राम मंदिर के शिखरों पर स्वर्ण कलश स्थापित किए जा रहे हैं. भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार, अब केवल दो लेयर पत्थरों का काम बाकी है. अनुमान है कि अप्रैल के अंत तक मंदिर पूरी तरह तैयार हो जाएगा. इस बार रामलला का जन्मोत्सव पूर्ण निर्मित मंदिर में मनाया जाएगा, जो करोड़ों राम भक्तों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा.
रामलला के दर्शन के लिए बढ़ेगा समय
रामनवमी पर करीब 20 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है. इसे देखते हुए रामलला के दर्शन के समय को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 4, 5 और 6 अप्रैल को श्रद्धालु सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे.
आज भारतीय परंपरा अनुसार श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के सात मंदिरों के शिखरों का सामूहिक पूजन, व अभिषेक किया गया। इस अवसर पर न्यास के इंजीनियर्स, ट्रस्टी, मणिराम दास छावनी के पूज्य कमल नयन दास जी महाराज, तथा इस्कॉन मंदिर (पालघर) के पूज्य गौरांग दास जी महाराज उपस्थित रहे। pic.twitter.com/04yqyL3BX4
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) April 2, 2025
सूर्य किरणों से होगा रामलला का अभिषेक
रामनवमी के शुभ अवसर पर रामलला के मस्तक पर सूर्य किरणों से तिलक करने की व्यवस्था की गई है. वैज्ञानिकों की टीम अयोध्या में डेरा डाले हुए है और सूर्य तिलक का सफल परीक्षण भी हो चुका है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि यह अभिषेक ठीक दोपहर 12 बजे से चार मिनट तक होगा और इसका सीधा प्रसारण विश्वभर में किया जाएगा.
भव्य सजावट और श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
रामनवमी के अवसर पर राम मंदिर को विशेष लाइटिंग और फूलों से सजाया जा रहा है. सुग्रीव किला और अंगद टीला पर आर्टिफिशियल फूलों से भव्य प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. रामजन्मभूमि पथ पर अस्थायी कैनोपी लगाई जा चुकी है और मुख्य पर्व तक लाल कालीन बिछा दिया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए 200 स्थान पर पीने के पानी का प्रबंध किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि में यूपी के इन मंदिरों में उमड़ता है मां दुर्गा के भक्तों का सैलाब, मनोकामना होती है पूरी
शिखर पूजन और स्वर्ण कलश स्थापना
राम मंदिर के सातों शिखरों पर स्वर्ण कलश स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा, परकोटे में बन रहे छह मंदिरों (भगवान सूर्य, हनुमान, गणेश, माता जगदंबा, भगवान शंकर और माता अन्नपूर्णा) और सप्तमंडप के सात मंदिरों के शिखरों पर भी कलश स्थापित किए जाएंगे.
ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे करोड़ों भक्त
रामनवमी के अवसर पर पहली बार रामलला का जन्मोत्सव पूर्ण निर्मित मंदिर में मनाया जाएगा. 6 अप्रैल को रामलला के भव्य दर्शन और पूजन के लिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. यह आयोजन राम भक्तों के लिए बहुत ही हर्ष और गौरव का अवसर बनेगा.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !