Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. राम मंदिर परिसर में ही विशाल सभागार का निर्माण हो रहा है. साथ ही प्रवेश द्वार भी बनाया जा रहा है. अब खबरें आ रही हैं कि राम मंदिर परिसर में बनने वाले प्रमुख भवनों का नामकरण मंदिर आंदोलन के महानायकों के नाम पर किया जाएगा.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में फैसला
सूत्रों के मुताबिक, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की 7 मार्च को हुई बैठक में चर्चा हुई है कि राम जन्मभूमि परिसर के दक्षिण दिशा में 500 की क्षमता वाले एक सभागार का निर्माण हो रहा है. इसका नाम विहिप के रणनीतिकार, जिन्होंने जनजागरण की मशाल जलाई, ऐसे अशोक सिंहल के नाम पर हो सकता है. इसका निर्माण अप्रैल 2026 तक पूरा होगा. राम जन्मभूमि परिसर में निर्मित यात्री सुविधा केंद्र के प्रवेश द्वार का नामकरण बाबा अभिराम दास के नाम पर करने का निर्णय लिया जा सकता है. बाबा अभिराम दास को 22-23 दिसंबर, 1949 की रात विवादित परिसर के अंदर रामलला की मूर्ति रखने का श्रेय दिया जाता है.
यात्री सुविधा केंद्र महंत अवेद्यनाथ के नाम से जाना जा सकता है
राम जन्मभूमि परिसर में निर्मित यात्री सुविधा केंद्र के भवन को महंत अवेद्यनाथ यात्री सुविधा केंद्र के नाम से जाना जा सकता है. यह भवन रामलला के दर्शन मार्ग पर स्थित है. महंत अवेद्यनाथ का मंदिर आंदोलन में अहम योगदान रहा और वह सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु भी हैं. राम जन्मभूमि दर्शन पथ पर स्थित यात्री सेवा केंद्र मंदिर आंदोलन के महानायक रामचंद्र दास परमहंस के नाम पर जाना जा सकता है. वह राम जन्मभूमि न्यास के पहले अध्यक्ष थे. 9 नवंबर, 1989 को राम मंदिर का पहला शिलान्यास उनके नेतृत्व में हुआ था.
राम मंदिर आंदोलन के महापुरुषों के नाम पर होगा नामकरण
हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने बताया कि हिन्दू जनमानस को एकत्रित करने वाले राम मंदिर आंदोलन के सभी महापुरुषों के नाम से मंदिर के गेट प्रमुख भवनों का नामाकरण को राम मंदिर ट्रस्ट को धन्यवाद देता हूं. वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि राम जन्मभूमि का परिसर बन चुका है. चारों दिशाओं में चार भव्य प्रवेश द्वार से सुसज्जित किया जा रहा है. बिरला मंदिर के सामने जन्मभूमि का मुख्य प्रवेश द्वार बनाया गया है. गेट नंबर 11 पर विशाल द्वार का निर्माण कार्य प्रगति पर है. जैन मंदिर के सामने उत्तर दिशा में गेट का निर्माण पूरा हो चुका है. चारों गेटों के नाम प्रतिष्ठित जगतगुरु के नाम के रखे जाएंगे. ट्रस्ट की बैठक में सर्व सम्मत से फैसला किया गया. बिरला मंदिर के गेट का नाम जगदगुरु रामानंदाचार्य, गेट नंबर तीन द्वार जगतगुरु माधवाचार्य, गेट नंबर 11 जगतगुरु शंकराचार्य और जैन मंदिर के सामने उत्तर दिशा की गेट को जगतगुरु रामानुजाचार्य के नाम पर नामकरण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में रामपथ से हटेंगी शराब की दुकानें? संतों ने की पाबंदी लगाने की मांग
यह भी पढ़ें : Ayodhya News: राम दरबार में दर्शन के लिए नहीं करना होगा इंतजार! रामभक्तों के लिए आई बड़ी खुशखबरी