trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02770280
Home >>Ayodhya

खत्म हुआ राम भक्तों का इंतजार, राम मंदिर परिसर के 14 छोटे मंदिरों की प्राण-प्रतिष्ठा इस तारीख तक पूरी

Ram Mandir Update: रामभक्त अब अगले महीने यानी जून से पूर्ण राममंदिर के दर्शन करा लाभ उठा सकेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के मुताबिक जून के पहले सप्ताह तक राम मंदिर परिसर के 14 छोटे-छोटे मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य पूर्ण हो जाएगा. 

Advertisement
खत्म हुआ राम भक्तों का इंतजार, राम मंदिर परिसर के 14 छोटे मंदिरों की प्राण-प्रतिष्ठा इस तारीख तक पूरी
Zee Media Bureau|Updated: May 31, 2025, 08:46 PM IST
Share

Ayodhya News: रामभक्तों के लिए आखिर वो घड़ी आ ही गई जिसका उन्हें बरसों से इंतजार था. अयोध्या रामलला के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आखिर मंदिर का निर्माण कार्य भी पूर्ण होने जा रहा है. मंदिर की दूसरी मंजिल के साथ भव्य शिखर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. 

अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के मुताबिक 5 जून तक श्रीराम मंदिर की मुख्य स्थापना पूजा-अर्चना के साथ पूर्ण हो जाएगी. मंदिर की पहली और दूसरी मंजिल के साथ-साथ भव्य शिखर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.

पहली मंजिल पर श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी मूर्तियां
राम दरबार की प्रतिष्ठा मंदिर की पहली मंजिल पर की जाएगी, जहां प्रभु श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. इन दिव्य मूर्तियों को जयपुर के कलाकारों ने मकराना के बेशकीमती संगमरमर से तराशा है. मूर्तियाँ जयपुर से भेजी जा चुकी हैं जो कि जल्द ही अयोध्या पहुंच जाएंगी.

14 छोटे-छोटे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
इसके साथ ही 5 जून तक मंदिर परिसर में 14 छोटे-छोटे मंदिरों की प्राण-प्रतिष्ठा भी पूर्ण हो जाएगी. सितंबर तक प्राचीर के एक छोटे हिस्से का कार्य भी पूरा हो जाएगा, जो इस दिव्य निर्माण को पूर्णता देगा. 

ये भी पढ़ें: अयोध्या में भक्तों के लिए एक और सौगात, 900 करोड़ की लागत से बनेगा 20 किमी लंबा भरत पथ, भरतकुंड तक सुविधाओं का अंबार!

 

क्या रहेगी दर्शन की व्यवस्था
मंदिर प्रशासन के मुताबिक दर्शन के लिए सीमित प्रवेश दिए जाएंगे. प्रथम मंजिल की संरचना को ध्यान में रखते हुए, रोज़ाना 750 से 1000 श्रद्धालुओं को ही राम दरबार के दर्शन का अवसर मिलेगा. दर्शन के लिए ऑनलाइन पास की व्यवस्था की गई है, ताकि भक्त सुगमता से अपने आराध्य के दर्शन कर सकें. प्राण-प्रतिष्ठा के एक सप्ताह बाद से आम श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. 

 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}