trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02069887
Home >>Ayodhya

Ram Mandir Wishes: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भेजें शुभ संदेश, दोस्तों को दें शुभकामनाएं

Ram Mandir Wishes quotes: हम लेकर आए हैं कुछ बढ़िया शुभकामना संदेशे जिसमें आप अपने मित्र और संबंधियों को भेज सकते हैं. राम मंदिर के दिन को यादगार बनाने के लिए खास तरीके से बधाई भी दे सकते हैं.  

Advertisement
Ram Lala Pran Pratishtha Ki Shubhkamnayen
Ram Lala Pran Pratishtha Ki Shubhkamnayen
Padma Shree Shubham|Updated: Jan 21, 2024, 09:13 PM IST
Share

Ram Mandir Pran Pratishtha Whatsapp Status: राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा देश उत्साहित है. मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. आइए अयोध्या में होने वाले उत्सव के लिए अपने परिजनों को शुभ संदेश भेजें. इसके लिए हम लेकर आए हैं कुछ बढ़िया शुभकामना संदेश जिसमें आप अपने मित्र और संबंधियों को भेज सकते हैं. राम मंदिर के दिन को यादगार बनाने के लिए खास तरीके से बधाई भी दे सकते हैं.

श्री राम जी के दीवानों से
कोना कोना भर जाएगा 
सारा देश और सारा संसार गूंज उठेगा 
जय श्री राम के जयकारो से !!
 
त्योहार याद दिलाते हैं 
कि बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है,
आपको व आपके परिवार को 
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की
हार्दिक शुभकामनाएं!
 
हर घर में बसा है एक ही नाम 
जय श्रीराम जय श्रीराम
 
ये दिल, ये मन
सब राम के हवाले 
ये घर, ये कर्म, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !!
 
श्रीराम की निकली सवारी, 
श्रीराम की लीला है न्यारी, 
एक तरफ लक्ष्मण,  
एक तरफ सीता 
बीच में जगत के पालनहारी, 
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 2024
 
जीवन की मुश्किलें 
अब आसान हो गयी 
हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरे राम नाम से पहचान हुई 
 
जो सुख नहीं है पूरे संसार में 
वो सुख मिलता है राम जी के द्वारे
 
मेरे श्रीराम हरते हैं सबके दुःख 
खुशियों से सदा हर घर को भरते हैं !!
 
सजा दो घर को आज 
अवध में श्री राम आने वाले हैं. 
 
जिनके मन में बस्ते हैं प्रभु श्रीराम
उन पर कृपा करते हैं परम भक्त हनुमान !!
 

23 जनवरी को भक्तों को रामलला कब दर्शन देंगे, राम मंदिर में दर्शन का नोट करें शेड्यूल

 

Read More
{}{}