Ayodhaya Ram Mandir: अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. इसी कड़ी में सरयू नदी के तट पर बन रहा सरयू रिवर फ्रंट अयोध्या की खूबसूरती और सुविधाओं को और बढ़ाने जा रहा है. यह रिवर फ्रंट श्री राम मंदिर से जुड़कर पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा. पर्यटन विभाग लगभग 23.46 करोड़ रुपये की लागत से इस सरयू रिवर फ्रंट का निर्माण करा रहा है, जिससे अयोध्या की खूबसूरती और पर्यटन सुविधाओं में बड़ा इजाफा होगा.
घाट की सीढ़ियों पर पत्थर लगाने का काम पूरा
डीएम निखिल टीकाराम फुंडे के मुताबिक, रिवर फ्रंट परियोजना के तहत घाट की सीढ़ियों पर पत्थर लगाने का काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा 9 छतरियों के फाउंडेशन का काम भी तेजी से चल रहा है. यहां बनने वाली छतरियां घाट को भव्यता और ऐतिहासिक स्वरूप देंगी. पर्यटन विभाग 23.46 करोड़ की लागत से सरयू रिवर फ्रंट का निर्माण करवा रहा है.
योग और अन्य आध्यात्मिक गतिविधियों का आनंद
यहां आने वाले श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान के अलावा ध्यान, योग और अन्य आध्यात्मिक गतिविधियों का आनंद भी ले सकेंगे. परियोजना में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए बैठने की सुंदर व्यवस्था, छायादार स्थल और घूमने के लिए आकर्षक पथ भी बनाए जा रहे हैं. रिवर फ्रंट का डिज़ाइन ऐसा तैयार किया गया है कि यह प्राकृतिक सौंदर्य और आध्यात्मिक वातावरण को एक साथ जोड़ता है. इस परियोजना का उद्देश्य अयोध्या को एक ऐसी नगरी के रूप में स्थापित करना है, जहां श्रद्धालु और पर्यटक दोनों ही आध्यात्मिक और सौंदर्यपूर्ण अनुभव प्राप्त कर सकें। रिवर फ्रंट बनाने के काम में तेजी लाई गई है, जिसमें सीढ़ियों पर पत्थर लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है.
रिवर फ्रंट पर 24 इंटरप्रिटेशन वाल
इसके अलावा, रिवर फ्रंट पर 24 इंटरप्रिटेशन वाल, शिलालेख और साइनेज भी लगाए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अयोध्या के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी मिल सके. डीएम ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य को शीघ्र पूरा किया जा रहा है और जल्द ही यह रिवर फ्रंट श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या में सड़कों का चौड़ीकरण, हवाई अड्डे का निर्माण, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण और अन्य बुनियादी ढांचे का विकास तेजी से किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि सरयू रिवर फ्रंट का निर्माण अयोध्या को एक नया आयाम देगा.