trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02547712
Home >>Ayodhya

Ayodhya News: स्वर्ण जड़ित होगा राम मंदिर का शिखर, नृपेंद्र मिश्र ने बताया कब पूरा होगा निर्माण कार्य

Ayodhya News: रामनगरी में बन रहे रामलला के भव्य मंदिर का शिखर सोने का होगा. शिखर के ऊपर 10 फीट तक स्वर्ण जड़ा हुआ होगा. ये जानकारी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मीडिया से बातचीत में दी है.

Advertisement
Ayodhya News
Ayodhya News
Rahul Mishra|Updated: Dec 07, 2024, 11:04 AM IST
Share

Ayodhya News: रामनगरी में रामलला का मंदिर और भी भव्य बनने वाला है. इस भव्य मंदिर का शिखर स्वर्ण जड़ित होगा. शिखर के ऊपर 10 फीट तक स्वर्ण जड़ा होगा. ये जानकारी मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने दी है. निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में चल रहे मंदिर निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने को लेकर मंथन शुरू कर दिया गया है. 

15 मार्च तक है मंदिर निर्माण पूरा होने की संभावना
राम मंदिर में  निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि, मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति पर है और टाइम टेबल के हिसाब से चल रहा है. अभी परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में कुछ जानकारी बताई गई है. मंदिर निर्माण का कार्य 15 मार्च तक पूरा होने की संभावना है, उसी के साथ सात अन्य छोटे मंदिरों का निर्माण भी पूरा किया जाएगा. निर्माण कार्य समय के साथ पूरा हो सके इसके लिए मजदूरों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. हालांकि, अभी भी मजदूरों की जो संख्या है, वह थोड़ी कम है. लेकिन, इसमें गति लाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

स्वर्ण से मढ़ा होगा राम मंदिर का शिखर 
राम जन्मभूमि के निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा, मंदिर के शिखर संरचना पर भी कार्य चल रहा है. ये शिखर सोने से मढ़ा होगा लेकिन पूरा स्वर्णजड़ित नहीं होगा. सबसे ऊंचे शिखर से नीचे दस फीट तक सोने की पट्टियां लगाई जाएंगी. साथ ही प्रभु राम जहां विराजमान हैं, उस आसन को भी स्वर्णजड़ित किया गया है.  निर्माण कार्य की गति के बारे में बताते हुए नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि, हम उम्मीद करते हैं कि सभी कार्य समय पर पूरे होंगे, ताकि श्रद्धालु दुर्गा केंद्र के साथ-साथ दूसरे सुविधाओं का लाभ भी जनवरी के अंत तक उठा सकें.

राम मंदिर में प्रगति पर कार्य 
राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर के साथ परकोटा में शिव मंदिर, सूर्य मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, गणेश मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और हनुमान मन्दिर का भी निर्माण किया जा रहा है. राम मंदिर के निचले हिस्से पर राम कथा का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है. ये राम कथा पत्थरों पर उकेरी जाएगी और करीब 500 फीट लंबा ये डिजाइन पूरा हो चुका है. इसे जल्द ही स्थापित करने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा, मंदिर के लिए जरुरी दूसरे निर्माण कार्य जैसे विद्युत सब स्टेशन, फायर स्टेशन और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के काम भी जारी है. इन सभी कार्यों को जनवरी के अंत तक पूरा कर ट्रस्ट को सौंपने का लक्ष्य है.

Read More
{}{}