Lalitpur Hindi News/अमित सोनी: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पर्यटन के दृष्टिकोण से प्रसिद्ध देवगढ़ बौद्ध गुफा में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया. जब मधुमक्खियों के झुंड ने भ्रमण पर आए कई वरिष्ठ अधिकारियों पर अचानक हमला कर दिया. हमले में CDO कमलाकांत पांडेय की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार
ADM नमामि गंगे, CDO, नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित कई अधिकारी और कर्मचारी देवगढ़ बौद्ध गुफा का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान जंगल में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए अधिकारी इधर-उधर भागे और काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.
घटना के समय देवगढ़ मंदिर में तैनात कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए अधिकारियों को कंबल ओढ़ाकर बचाया. बावजूद इसके कई अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज ललितपुर भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
गौरतलब है कि देवगढ़ क्षेत्र में जंगली मधुमक्खियों द्वारा पहले भी हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए, जिससे एक बार फिर गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई. घटना जाखलौन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित देवगढ़ पर्यटन स्थल की है. जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.