trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02789451
Home >>Ayodhya

तेरहवीं भोज में खूनी खेल! जमीन रंजिश में मां-बेटे की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, दो ही हालत गंभीर

Ayodhya News: यूपी अयोध्या जिले में जमीन विवाद को लेकर खूनी खेल हो गया. पुरानी रंजिश में मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. छोटे बेटे और बहू की हालत नाजुक बताई जा रही है. 

Advertisement
Ayodhya News
Ayodhya News
Zee Media Bureau|Updated: Jun 06, 2025, 12:30 PM IST
Share

प्रवेश कुमार/अयोध्या: अयोध्या में पुरानी रंजिश में मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. छोटे बेटे और बहू की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. पुलिस ने हत्या के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सात आरोपियों को हिरासत में लिया है.

जमीन रंजिश में खूनी जंग
अयोध्या में गुरुवार देर रात जमीनी रंजिश में मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं छोटा बेटा और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है. घटना खंडासा थाना क्षेत्र के महुआ पूरे फौजदार गांव की है. 

मां-बेटे की हत्या
गांव निवासी प्रेम कुमार और उसकी मां कुंता देवी की हत्या हुई है. जबकि छोटा भाई दीनानाथ भाभी अनीता गंभीर रूप से घायल हैं.  गांव में ही तेरहवीं कार्यक्रम में दोनों पक्षों में कहासुनी थी.बताया गया कि प्रेम कुमार और गांव के ही सोनू के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. नायब तहसीलदार अमानीगंज के यहां मुकदमा भी चल रहा है. 

हमलावरों ने किया हमला
गुरुवार रात पड़ोस में तेरहवीं कार्यक्रम था. इसमें प्रेम के भाई कालू और दूसरे पक्ष के लोगों की बीच कहासुनी हो गई. गांव लौटने के बाद रात करीब 10 बजे दोबारा गाली-गलौज शुरू हो गई. इसी समय पहले से घात लगाए बैठे छह से अधिक हमलावरों ने प्रेम कुमार पर सरिया और लाठी डंडों से हमला बोल दिया. 

सात आरोपी गिरफ्तार
घरवालों ने देखा तो मां, भाई और भाभी उसे बचाने के लिए दौड़े. इस पर हमलावर सभी पर टूट पड़े. मारपीट में मां-बेटे की मौत हो गई.छोटे बेटे और भाभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. उसमें से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है शेष की गिरफ्तारी की जा रही है.

राम मंदिर के प्रसाद पर सबसे बड़ा फ्रॉड! रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा से पहले करोड़ों ठगे, जानें कैसे 6 लाख से ज्यादा भक्त हुए शिकार

कौन है वो मुस्लिम शख्स? प्राण प्रतिष्ठा में भगवान पर चढ़े बगिया के फूल, रामलला से पुराना नाता

 

 

Read More
{}{}