trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02762292
Home >>Ayodhya

अयोध्या में तपती गर्मी में भी भक्त रहेंगे कूल-कूल, रामपथ और धर्मपथ पर हुआ खास इंतजाम, 62 नई परियोजनाओं को मिली रफ्तार

Ayodhya Latest News: अयोध्या में हर दिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए आते है. ऐसे में तपती गर्मी में श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए लगातार नई योजनाएं बना रही है. ताकि श्रद्धालुओं को तेज धूप और गर्म हवाओं से राहत मिल सके.   

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: May 17, 2025, 08:57 PM IST
Share

Ayodhya Hindi News: राम नगरी में भक्तों की यात्रा को अब और भी आरामदायक और सुखद बनाया जा रहा है. तपती गर्मी में श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए रामपथ और धर्मपथ पर 600 से ज्यादा मिस्टिंग फैन लगाए जाएंगे. खास बात यह है कि ये फैन सौर ऊर्जा से संचालित होंगे, जिससे न सिर्फ बिजली की बचत होगी बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा.

हर दिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचते हैं. उनकी सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या तीर्थ विकास परिषद लगातार नई योजनाएं लागू कर रहा है. अब श्रृंगार हाट से लेकर हनुमानगढ़ी तक एक भव्य कैनोपी (छायादार मार्ग) भी बनाई जाएगी, जिससे पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को तेज धूप और गर्म हवाओं से राहत मिलेगी. 

62 नई विकास परियोजनाएं शुरू
अयोध्या में सिर्फ मिस्टिंग फैन ही नहीं, बल्कि कुल 62 नई विकास परियोजनाओं पर भी तेजी से काम हो रहा है. इनमें राम की पैड़ी पर वाटर पॉइंट्स, फटिक शिला के पास नई पार्किंग सुविधाएं और सांस्कृतिक वॉल्ट पैनल्स जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इन सभी योजनाओं पर कुल 135 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन परियोजनाओं की निगरानी कर रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम सुविधाएं मिल सकें.

तीर्थ विकास परिषद की विशेष पहल
इन सभी योजनाओं के पीछे अयोध्या तीर्थ विकास परिषद की दूरदर्शी सोच है. परिषद के सीईओ संतोष शर्मा के अनुसार, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) शासन को भेजी जा चुकी है और स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू हो चुका है. इन योजनाओं का उद्देश्य अयोध्या आने वाले हर श्रद्धालु की यात्रा को एक यादगार, शांति पूर्ण और दिव्य अनुभव बनाना है. 

और पढे़ं:  

रामलला के लिए अब दही, शरबत और फलों का जूस, गर्मी बढ़ते ही भोग और सेवा में बदलाव, पहनेंगे सूती और रेश्मी वस्त्र

रामनगरी में ब्राह्मण की शिखा और मूंछ उखाड़ने का प्रयास! पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, दो दरोगा लाइन हाजिर

Read More
{}{}