trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02051177
Home >>Ayodhya

अयोध्या में दुनिया की सबसे बड़ी सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना, गिनीज बुक में दर्ज होगा योगी सरकार का ये काम

Ayodhya News : अयोध्या भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ कई ऐसे कार्य हो रहे हैं जो विश्व कीर्तिमान हैं. ऐसा ही एक कीर्तिमान सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट लाइन का बनने जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है इस परियोजना की खासियत..

Advertisement
अयोध्या में दुनिया की सबसे बड़ी सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना, गिनीज बुक में दर्ज होगा योगी सरकार का ये काम
Zee Media Bureau|Updated: Jan 09, 2024, 02:34 PM IST
Share

अयोध्या : राम की नगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर उद्घाटन के लिए तैयार है. 22 जनवरी को रामलला भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्रभु श्रीराम के बाल रूप की प्राण प्रतिष्ठा होगी. अयोध्या भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ कई ऐसे कार्य हो रहे हैं जो वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. ऐसा ही एक कीर्तिमान सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट लाइन का बनने जा रहा है.

22 जनवरी को होगा उद्घाटन

उत्तरप्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) जल्द ही राम की नगरी में सबसे बड़ी सोलर पावर स्ट्रीट लाइट्स लाइन परियोजना को अंतिम रूप देने जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 10.15 किमी में 470 सोलर से चलने वाली स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. इस परियोजना का 70 प्रतिशत काम पूरा भी कर लिया गया है. 22 जनवरी से पहले यह परियोजना देश को समर्पित कर दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें : रामलला के लिए 30 साल से मौन हैं सरस्वती देवी, 22 जनवरी को पूरा होगा संकल्प

अंतिम चरण में पहुंची परियोजना

लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तारघाट के बीच 8.3 किमी क्षेत्र में काम पूरा कर लिया गया है. अब गुप्तार घाट से निर्मली कुंड तक 1.85 किमी क्षेत्र में लाइटें लगाते ही पुराना रिकॉर्ड होगा ध्वस्त हो जाएगा. गुप्तारघाट से निर्मली कुंड के बीच सोलर लाइट्स इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया निरंतर जारी  है. दुनिया की सबसे बड़ी 'सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन' परियोजना लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तार घाट होते हुए निर्मली कुंड तक जाएगी. परियोजना तैयार होते ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगी. योगी सरकार की यह परियोजना अयोध्या के विकास को जहां नई ऊंचाई देगी वहीं दुनिया को पर्यावरण और प्रकृति अनुकूल विकास का संदेश देगी. इससे सौर ऊर्जा के प्रति उत्तरप्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता भी जाहिर होती है.

 

Read More
{}{}