trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02718823
Home >>Ayodhya

Amethi News: कौन हैं अमेठी के नए डीएम संजय चौहान? वेस्ट यूपी में दमदार काम का मिला इनाम

Who is Amethi New DM: उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. योगी सरकार ने मंगलवार को 6 जिलों के डीएम का तबादला कर दिया है. जिनमें अमेठी भी शामिल है. ऐसे में आइए जानते हैं अमेठी के नए डीएम संजय चौहान कौन हैं?

Advertisement
Amethi News
Amethi News
Pooja Singh|Updated: Apr 16, 2025, 12:04 PM IST
Share

IAS Sanjay Chauhan Profile: यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है. दर्जनों आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. प्रदेश के 6 जिलों के जिलाधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी हो गया है. जिनमें अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं, इटावा और कन्नौज शामिल है. अब अगर बात अमेठी की करें तो यहां जिले की वर्तमान डीएम निशा अनंत का तबादला आयुष मिशन निदेशक के पद पर हो गया है. उनकी जगह आईएएस संजय चौहान को अमेठी की कमान दी गई है. 

कौन हैं आईएएस संजय चौहान?
आईएएस संजय चौहान को अमेठी का जिलाधिकारी बनाया गया है. अभी तक संजय चौहान सहारनपुर में नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे. अब उनकी जगह आईएएस शिपू गिरी को सहारनपुर नगर निगम का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है. IAS संजय चौहान उत्तर प्रदेश कैडर के 2014 बैच के अधिकारी हैं, जिन्हें प्रोन्नति के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल किया गया.

कहां-कहां दी अपनी सेवाएं?
जानकारी के मुताबिक, आईएएस संजय चौहान ने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) से की थी. इसके बाद मुरादाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली. फिर उन्हें सहारनपुर नगर निगम के आयुक्त के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब प्रदेश की योगी सरकार ने उन्हें अमेठी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है.  

निशा अनंत आयुष मिशन निदेशक पद पर ट्रांसफर
आपको बता दें, 31 जनवरी 2024 से निशा अनंत ने अमेठी की कमान संभाली थी. उन्होंने करीब 14 महीने तक जिले की प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण काम किए. उनकी बड़ी उपलब्धियों में लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराना भी शामिल है. दरअसल, अमेठी वीआईपी लोकसभा सीट है. ऐसे में यहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस प्रत्याशी किशोरीलाल शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. हालांकि, निशा अनंत ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराया. अब उन्हें आयुष मिशन का निदेशक बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं IAS निखिल टीकाराम फुंडे?, तेज तर्रार अफसर को सीएम योगी ने सौंपी अयोध्‍या की कमान

Read More
{}{}