trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02780991
Home >>Ayodhya

विदेशियों को सबसे ज्यादा लुभाता है ताज, लेकिन आगरा नहीं पर्यटन में अव्वल है यूपी का ये जिला

Largest Tourist Place Of UP: दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आगरा आते हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यूपी में सबसे ज्यादा पर्यटकों के मामले में आगरा कई पायदन नीचे आता है अव्वल आने वाला जिला कोई और ही हैं.

Advertisement
विदेशियों को सबसे ज्यादा लुभाता है ताज, लेकिन आगरा नहीं पर्यटन में अव्वल है यूपी का ये जिला
Pradeep Kumar Raghav |Updated: May 31, 2025, 06:17 PM IST
Share

UP ki Baat: उत्तर प्रदेश में पिछले 10 साल में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिला है.आंकड़ों पर गौर करें तो यूपी में पिछले दस साल में पर्यटन उद्योग दोगुना हो गया है. जानकारी के मुताबिक यूपी के आगरा स्थित ताजमहल को देखने के लिए सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक आते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में यूपी आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या के मुकाबले में देसी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. यह वजह है कि विदेशियों को सबसे ज्यादा लुभाने के बाद भी ताज सिटी आगरा यूपी का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल नहीं है.

2024 में कितने पर्यटक आए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 में उत्तर प्रदेश में कुल 65 करोड़ पर्यटक आए, जिनमें 23 लाख विदेशी भी शामिल थे. आगरा में 14.65 लाख और वाराणसी में 3.09 लाख विदेशी पर्यटक आए थे. ये आंकड़े साफ जाहिर करते हैं कि विदेश पर्यटक देसी पर्यटकों के मुकाबले आधे भी नहीं है. 

पिछले साल सितंबर में यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने खुद बताया था कि प्रदेश में बीते 6 महीने में 33 करोड़ पर्यटक आए, लेकिन ये पर्यटक आगरा नहीं बल्कि अयोध्या, काशी और बनारस में ज्यादा आए. 

अयोध्या ने बनाया रिकॉर्ड
मंत्री जयवीर सिंह के बयान के मुताबिक वर्ष 2024 की छमाही में  11 करोड़ पर्यटक अयोध्या आए और 4.61 करोड़ वाराणसी और मथुरा में 3 करोड़ 07 लाख 52 हजार 132 पर्यटक आए. आंकड़े साबित करते हैं कि राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या ही पर्यटकों के मामले में यूपी का नंबर वन पर्यटन स्थल बन गया है. आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार विशेष रूप से कार्य किये जा रहे हैं. 

Disclaimer: लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की स्वयं जांच करें. ज़ी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

ये भी पढ़ें: यूपी की इकलौती नदी जो हिमालय से नहीं निकलती, 350 किमी सफर तय कर गंगा में होती मिलन

Read More
{}{}