trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02797721
Home >>Ayodhya

Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में रामपथ से हटेंगी शराब की दुकानें? संतों ने की पाबंदी लगाने की मांग

अयोध्या में राम पथ पर शराब की दुकानों की भरमार है. 14 किलोमीटर के राम पथ पर लगभग 13 शराब की दुकानें हैं. बीते दिनों में नगर निगम व अयोध्या वासियों ने सरकार से मांग की थी कि अयोध्या धर्म नगरी है. रामपथ मंदिर जाने वाला मार्ग है.

Advertisement
Ayodhya News
Ayodhya News
Zee Media Bureau|Updated: Jun 12, 2025, 04:01 PM IST
Share

Ayodhya News: अयोध्या में राम पथ पर शराब की दुकानों की भरमार है. 14 किलोमीटर के राम पथ पर लगभग 13 शराब की दुकानें हैं. बीते दिनों में नगर निगम व अयोध्या वासियों ने सरकार से मांग की थी कि अयोध्या धर्म नगरी है. रामपथ मंदिर जाने वाला मार्ग है. रामपथ पर धर्म के कार्य होने चाहिए लेकिन यह पर मदिरा की दुकानों का भंडारा लगा रहता है.

नगर निगम ने दुकाने हटाने का भेजा प्रस्ताव
मंदिर जाने वाले रामभक्तों को आखिरकार शराबियों के बीच से गुजरना पड़ रहा है. सवाल उठना भी लाजमी हो गया कि ये कैसा राम पथ जहां धर्म का कार्य होना चाहिए, वहां अधर्म का हो रहा है. ज़ी न्यूज़ के कैमरे पर राम पथ पर शराब की दुकान के सामने लोग खुलेआम पीते दिखाई दिए जबकि लाखों श्रद्धालु इसी मार्ग से मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए जाते हैं. नगर निगम ने योगी सरकार के पास राम पथ से मदिरा की दुकानें हटाने के लिए प्रस्ताव भी भेजा है.

अयोध्या में सरयू जन्मोत्सव का समापन
वहीं, अयोध्या में सरयु की महाआरती के साथ सरयू जन्मोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया गया. जेठ माह की पूर्णिमा को सरयू जन्मोत्सव का समापन हुआ. 5 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात दिवसीय सरयू महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया था. जिसके बाद से राम कथा और माता सरयू के कथाओं का सरयु के तट पर आयोजन किया गया था.

इसके साथ ही सांस्कृतिक संध्या में देश भर के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. सात दिवसीय सरयु महोत्सव का आज समापन हुआ. जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की पत्नी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं. सरयू नृत्य आरती के अध्यक्ष महत शशिकांत दास ने कहा कि 5 जून को मुख्यमंत्री ने सरयू महोत्सव का उद्घाटन किया था आज जेठ माह की पूर्णिमा है.

आज के दिन ही मां सरयू का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. साथ दिवसीय इस कार्यक्रम का आज सरयू जन्मोत्सव के साथ ही समापन किया जा रहा है. सरयू नित्य आरती के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने कहा कि सरयू महोत्सव में प्रतिदिन 2100 की आरती की जा रही थी. आज सरयू जयंती के मौके पर 5100 बत्ती की महाआरती की गई है. मां सरयू की जयंती के मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है और इसके साथ ही सरयु महोत्सव का समापन हो गया.

Ayodhya News: अयोध्या में महंगी हुई जमीन! 8 साल बाद 200% तक बढ़े सर्किल रेट, जानें किस इलाके में सबसे महंगी प्रॉपर्टी?

Ayodhya News: राम दरबार में दर्शन के लिए नहीं करना होगा इंतजार! रामभक्तों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

 

 

Read More
{}{}