trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02714149
Home >>Ayodhya

भगवान राम के समय की समदा झील का होगा जीर्णोद्धार, 10 करोड़ से ज्यादा खर्च कर रही योगी सरकार, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Ayodhya News: योगी सरकार 2017 से ही लगातार रामनगरी अयोध्या को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए प्रयासरत है. इसी कड़ी में समदा झील पक्षी अभ्यारण का 10 करोड़ से ज्यादा की लागत सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.  

Advertisement
भगवान राम के समय की समदा झील का होगा जीर्णोद्धार, 10 करोड़ से ज्यादा खर्च कर रही योगी सरकार, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 12, 2025, 12:08 AM IST
Share

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है.  शासन ने 35 करोड़ 26 लाख रुपये की पांच परियोजनाओं मंजूरी दी है जो अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने में विशेष भूमिका निभाएंगी. इन्ही पांच परियोजनाओं में से एक समदा झील के क्षेत्र को ईको पार्क के रूप में विकसित करने की है. यह ईको पार्क करीब डेढ़ करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा. 

अयोध्या विजन के तहत अयोध्या विकास प्राधिकरण पहले ही करीब 10 करोड़ रुपये से झील का विकास कर चुका है. झील के दोनों तरफ साढ़े छह किलोमीटर लंबा बंधा बनाया गया है इसके अलावा 85 लाख रुपये खर्च कर बंधा के किनारे और उसके ढलानों पर पौधारोपण कराया गया है. 

कहां है समदा झील
समदा झील अयोध्या से करीब 20 किलोमीटर दूर सोहावल तहसील क्षेत्र में है. यह झील ग्राम पंचायत कोला भिटौरा, मोइयाकपुर समेत तीन ग्राम पंचायतों में करीब 67 एकड़ जमीन पर फैली है. अयोध्या को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करते हुए अब इस झील के दिन भी जल्द ही फिरने वाले हैं. 

समदा झील का पौराणिक इतिहास
बताया जाता है कि समदा झील त्रेता युग में भगवान श्री राम के समय से आस्तित्व में है. यहां कभी समदा नदी बहा करती थी. लेकिन जब समदा नदी सूख गई तो अपने अवशेष के रुप में कुछ पानी के साथ समदा झील छोड़ गई. इस झील क्षेत्र में बहुत सारे पक्षियों का निवास है. स्थानीय लोग कहते हैं कि जब ये पक्षी एक साथ कलरव करते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि वह श्रीराम का गुणगान कर रहे हों. 2017 में योगी सरकार के आने के बाद से अब इस झील के विकास पर लगातार काम हो रहा है. 

समदा झील के अलावा अन्य प्रोजक्ट कौन से
राम की पैड़ी पर विजिटर्स गैलरी क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं पर करीब 9.44 करोड़ खर्च किये जाने की योजना है. जिसमें करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये से पत्थर पर नक्ककाशी  और नक्कशा होगी, जो निश्चय ही पर्यटकों को लुभाएगी. 

सरयू नदी के राजघाट के निकट एंफीथिएटर एवं फूड कोर्ट  के विकास और सौंदर्यकरण पर 30 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. यहां भी पत्थरों पर नक्काशी का काम सवा आठ करोड़ में ही शामि है. 

अयोध्या में पर्यटन संबंधित परियोजनाओं का कार्य यूपीपीसीएल के जिम्मे है. यूपीपीसीएल पहले से ही बाटी बाबा के पास घाट का निर्माण, गुप्तार घाट का सौंदरीकरण, 14 व पंचकोसी मार्ग और अयोध्या के कुंडों का सौंदरीकरण करने में जुटा है. 

ये भी पढ़ें:  कानपुर से अयोध्या तक अब हवा से बातें करते जाइये, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा लखनऊ कानपुर फोर लेन हाईवे, पर्यटन-व्यापार को मिलेगी रफ्तार

ये भी पढ़ें:  अयोध्या से रामजी की ससुराल तक जल्द दौड़ेगी सीधी ट्रेन, गोरखपुर होते हुए बिहार के इन जिलों से निकलेगा रूट

Read More
{}{}