वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: आजमगढ़ के अनवरगंज में अपने नए आवासीय भवन और पार्टी कार्यालय का अखिलेश यादव ने उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. सपा अध्यक्ष ने कहा कि यदि 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनती है तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, युवाओं को आईपैड मिलेगा और महिलाओं को 3000 रुपये मासिक समाजवादी पेंशन दी जाएगी. उन्होंने केंद्र की अग्निवीर योजना को समाप्त करने और सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने का वादा किया.
'पानी की टंकियां गिर रहीं'
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं की दुर्दशा को लेकर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा उन बूथों को चिन्हित कर बंद करा रही है, जहां उसे हार मिली थी. हजारों विद्यालय बंद किए जा रहे हैं, जबकि शराब की दुकानें धड़ल्ले से खोली जा रही हैं. जल जीवन मिशन के तहत गांवों में बनाई गई पानी की टंकियां भ्रष्टाचार का भार नहीं सह पा रही हैं. हर महीने किसी न किसी जिले में टंकी फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
'गाजीपुर में करेंगे मंडी का निर्माण'
उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की तुलना करते हुए अपने शासन में बनी छह लेन की सड़कों को बेहतर बताया. साथ ही भाजपा पर आरक्षण और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर दोगली नीति अपनाने का आरोप भी लगाया. कार्यक्रम में उन्होंने स्पष्ट किया कि 2027 में सत्ता में लौटने पर गाजीपुर में मंडी का निर्माण करेंगे और गाजियाबाद से सोनभद्र तक सभी सीटें पीडीए को दिलाने का लक्ष्य है.
'आजमगढ़ से हमारा भावनात्मक लगाव'
अखिलेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ से नेताजी का और हमारा भावनात्मक जुड़ाव रहा, हमने जब भी कोई निर्णय लिया आजमगढ़ की जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया. एक सदी का आधा हिस्सा इस आजमगढ़ ने समाजवादी पार्टी को दिया. धर्मेंद्र यादव जब नही जीते तो उसका दुख आजमगढ़ को हुआ, लेकिन अब गुड्डू जमाली आ गए हैं, गुड्डू जमाली के आने से बीजेपी ने हथियार डाल दिये हैं. आजमगढ़ का रिश्ता समाजवादी पार्टी से सिर्फ टोपी का नही, जितना समय लगता है लखनऊ से इटावा सैफई जाने में, उतना ही वहां से आजमगढ़ आने में लगता है.
यह भी देखें : अखिलेश यादव का आजमगढ़ में नया घर देखा क्या?, 4 बीघे आलीशान बंगले में होंगी ये सुविधाएं
यह भी पढ़ें : सपा अध्यक्ष के ड्रीम प्रोजेक्ट को योगी सरकार ने LDA को सौंपा, पहले गेट फांदा था अबकी बार क्या करेंगे अखिलेश?