Ambedkarnagar Hindi News/अनूप प्रताप सिंह: अम्बेडकरनगर एक होटल में लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. होटल में छापा मारकर पुलिस ने होटल मालिक, मैनेजर सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन युवक और तीन युवतियां भी शामिल हैं.
आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां
दरअसल ये मामला बसखारी थाना क्षेत्र होटल शाने ए अवध की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान होटल के तीन कमरों में युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया. पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया.
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
होटल में संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल पर छापा मारा. होटल मालिक और मैनेजर को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया.
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने होटल मालिक , मैनेजर, तीन युवक समेत तीन युवतियों को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
पुलिस का बयान
एएसपी पश्चिमी विशाल पांडेय ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा लगातार बसखारी इंस्पेक्टर को सूचना मिल रही थी,लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल पर छापा मारा. होटल मालिक और मैनेजर को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
यूपी में फिर गरजा बुलडोजर.. अवैध कब्जे पर योगी सरकार की सख्ती जारी, कई जगह कार्रवाई