अम्बेडकरनगर/अनुप प्रताप सिंह : जिले के बसखारी क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के अपहरण की अनोखी वारदात सामने आई है. जिसमें एक नाबालिग छात्रा का अपहरण सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि आरोपी उससे भविष्य में शादी करना चाहता था. यह सुनकर हर कोई हैरान है कि किस तरह लखीमपुर जनपद के दो भाइयों ने शातिराना ढंग से इस वारदात को अंजाम दिया.
डांट के बाद घर से निकली छात्रा हुई लापता
जानकारी के अनुसार, बसखारी बाजार के एक व्यापारी की 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी 30 अप्रैल को घर से डांट के बाद निकली और वापस नहीं लौटी. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन छात्रा कहां गई, इसका कोई सुराग नहीं था.
CCTV से मिला लापता छात्रा का सुराग
सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने छात्रा की अंतिम लोकेशन नहर किनारे पाई. फिर एक ऑटो में बैठी छात्रा की तस्वीर सामने आई, लेकिन नंबर साफ नहीं था. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को ऑटो मालिक का पता चला, जो लखीमपुर का रहने वाला सज्जन सिंह निकला.
पूछताछ में पहले तो वह चुप रहा, लेकिन सख्ती पर टूटा और बताया कि उसने छात्रा को अपने भाई मुन्ना के साथ लखीमपुर भेजा था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अकबरपुर बस स्टैंड से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया, हालांकि मुन्ना भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया.
शादी के इरादा से लड़की का अपहरण
सज्जन ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उसके परिवार में कम उम्र की लड़कियों को अगवा कर घर लाया जाता है और जब वे बड़ी होती हैं तो शादी कर ली जाती है. इस बच्ची को भी इसी मंशा से अगवा किया गया था.
फिलहाल पुलिस ने सज्जन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मुन्ना की तलाश जारी है. इस मामले ने कानून व्यवस्था और बाल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: सिरफिरे ने घर में घुसकर दो सगी बहनों को गोली मारी, खुद भी आत्महत्या की कोशिश की, प्रेमप्रसंग का शक