trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02688056
Home >>आजमगढ़

Azamgarh News : 26 मुकदमों का आरोपी 9 साल बाद गिरफ्तार,आजमगढ़ पुलिस और यूपी एसटीएफ ने पंजाब में धर दबोचा

Azamgarh Latest News : आजमगढ़ में चोरी के मामले में 9 साल से फरार आरोपी को एसटीएफ और सरायमीर थाने की पुलिस ने जांलधर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ पहले से ही मुकदमे दर्ज थे...जानिए क्या है पूरा मामला....

Advertisement
Azamgarh News
Azamgarh News
Zee Media Bureau|Updated: Mar 21, 2025, 07:32 AM IST
Share

Azamgarh News Hindi \ Vedendra Pratap Sharma : एसटीएफ लखनऊ और आजमगढ़ जिले की सरायमीर थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में 9 साल से फरार चल रहे आरोपी दुर्गेश कुमार और दीपक कुमार को पंजाब के जांलधर से गिरफ्तार किया है. डीआईजी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. आरोपी दुर्गेश कुमार के खिलाफ पहले से ही आजमगढ़ व जौनपुर के अलग-अलग थानों में 8 मुकदमे दर्ज है. 

60 हजार रुपये लेकर भागे बदमाश 
पुलिस ने बताया कि 5 सितम्बर 2016 को आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाने में तहरीर देते हुए हरिदास निवासी सिरादी का पुरा सरायमीर ने आरोप लगाया कि घर के करीब मेन रोड़ पर प्रजापति जनरल स्टोर के नाम से उसकी दुकान है. 4 सितम्बर 2016 की रात को लगभग 9.30 बजे वह रोज की तरह अपनी दुकान को बंद करने जा रहा था कि 4 बदमाश मेरी दुकान पर हथियार साथ लेकर आए थे. मुझे और मेरे लड़के को हथियार दिखाकर नोट से भरे बैग को छीनने लगे. मेरे विरोध करने के बावजूद बैग में भरे लगभग 60 हजार रुपये लेकर चारों बदमाश हथियार दिखाकर खरेवां मोड की तरफ मोटरसाइकिल से भाग गए. 

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
इस तहरीर पर सरायमीर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच-पड़ताल शुरू की. विवेचना में आरोपी दुर्गेश उर्फ राधेश्याम उर्फ दीपक निवासी पंडित दिलीप राय पट्टी थाना सादात, गाजीपुर का नाम सामने आया. डीआईजी द्वारा आरोपी दुर्गेश की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया गया. प्रदेश के जनपदों में वांछित इनामी जिसकी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी. 

आरोपी को भेजा जेल 
इस सम्बन्ध में एसटीएफ को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था. एसटीएफ लखनऊ द्वारा आरोपी दुर्गेश उर्फ राधेश्याम उर्फ दीपक को थाना क्षेत्र डिविजन नं. 08, ट्रान्सपोर्ट नगर, जालंधर पंजाब से गिरफ्तार किया. जिसे एसटीएफ टीम लखनऊ द्वारा गिरफ्तार कर आजमगढ़ जिले के थाना सरायमीर लाया गया. इनामी दुर्गेश के खिलाफ आजमगढ़ तथा जौनपुर के कई थानों में 8 गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के बाद जेल भेज दिया. 

यह भी पढ़ें - मऊ जिला जेल में मचा हड़कंप, 13 कैदी पाए गए HIV संक्रमित, जांच में चौकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें - UP ATS Raid: पूर्वांचल में पाक खुफिया एजेंसी की एंट्री! हैंडलर को ढूंढने में यूपी एटीएस की ताबड़तोड़ छापेमारी

 

Read More
{}{}