वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़ : यूपी के आजमगढ़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती ने सुसाइड नोट हाथ में लेकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे की वजह जीवन से मोह खत्म होना लिखा है. युवती दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी कर रही थी.
यह है पूरा मामला
दरअसल, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी. परिवार वालों ने बताया कि वह अपने पिता को महाकुंभ नहलाने के लिए 26 जनवरी को आजमगढ़ अपने घर आई थी. 27 जनवरी को माता-पिता को लेकर वह महाकुंभ स्नान कराने प्रयागराज के लिए गई. 29 जनवरी को वह माता-पिता के साथ वापस घर आ गई थी.
31 जनवरी को जाना था दिल्ली
घर वालों ने बताया कि युवती का मानसिक इलाज चल रहा था, उसको 30 जनवरी को दवा दिलवाने के लिए डॉक्टर के पास गए. साथ ही बेटी ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट भी दिया था. 31 जनवरी को उसे दिल्ली जाना था. दिल्ली जाने के लिए घर पर सूटकेस तैयार कर रखा हुआ रहा. इससे पहले वह घर से स्कूटी लेकर निकली और सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पुलिस को युवती के हाथ में एक सुसाइड नोट भी मिला है.
अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट
अंग्रेजी में सुसाइड नोट में लिखा, मैं अपनी समझ से सुसाइड कर रही हूं, किसी का कोई दबाव नहीं है. मेरा जिंदगी से मोह भंग हो गया है. जिंदगी से कोई लगाव नहीं है, यही कारण है कि मैं अपनी जान दे रही हूं. हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी.
किताब खरीदने जाने की बात कहकर घर से निकली
घर वालों ने बताया कि वह घर से किताब खरीदने की बात कहकर स्कूटी से निकली थी. उसके मन में क्या विचार आया कि अचानक वह स्कूटी खड़ी कर ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पिता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.
यह भी पढ़ें : 10 महीने का दुधमुहां बच्चा छत से फेंका... बलिया में मां ने क्यों उठाया ये खतरनाक कदम
यह भी पढ़ें : अधिवक्ता की बेकाबू कार तीन लोगों को रौंदते हुए ढाबे में घुसी, घायलों में एक बुजुर्ग की मौत