trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02677553
Home >>आजमगढ़

कौन हैं बागी बलिया की विधायक केतकी सिंह, छत्तीसगढ़ की बहू क्यों हमेशा विवादों में, बीजेपी से भी कर चुकी हैं बगावत

भाजपा विधायक केतकी सिंह मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए अलग विंग की वकालात कर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि केतकी अपने बयानों के लिए चर्चा में हैं. वह पहले भी ऐसे कई बयान दे चुकी हैं और यहां तक कि अपनी ही पार्टी भाजपा से भी बगावत कर चुकी हैं. 

Advertisement
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 11, 2025, 06:47 PM IST
Share

Ballia News: उत्तर प्रदेश की बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह अपने बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग विंग बनवाना चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि उन्हें हमारे साथ इलाज करवाने में दिक्कत हो. उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू मुसलमानों के एक ही विंग में इलाज से न जानें हिंदुओं को कौन सी चीज पर थूका हुआ मिल जाए. केतकी सिंह के इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, जबकि समर्थकों ने इसे हिंदू हितों की रक्षा की भावना से जोड़ा. 

कौन हैं केतकी सिंह ?
केतकी सिंह बीजेपी की तेजतर्रार नेता और बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह अपने बेबाक बयानों और जनता से सीधे जुड़ने के अंदाज के लिए जानी जाती हैं. भोजपुरी संस्कृति और सामाजिक मुद्दों पर उनकी सक्रियता ने उन्हें क्षेत्र में लोकप्रिय बनाया है. पिछले दिनों उन्होंने यूपी विधानसभा के बजट सत्र में अपना संबोधन भोजपुरी में दिया था, जिसका काफी चर्चा हुई थी. उनके इस अंदाज पर सीएम योगी भी विधानसभा में मुस्कुराते हुए दिखाई दिये थे. 

केतकी सिंह का राजनीतिक सफर 
केतकी सिंह शादी से पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रहती थीं इनके पति शांत स्वरूप सिंह भारतीय रेल में वरिष्ठ पद पर हैं.  2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा और बीजेपी के गठबंधन के कारण उनका टिकट कट गया, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बाद में वह फिर से बीजेपी में शामिल हुईं और 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी को हराकर बड़ी जीत दर्ज की. 

केतकी सिंह का विवादों से पुराना नाता
केतकी सिंह अपने बयानों के कारण पहले भी विवादों में रही हैं. अप्रैल 2022 में, बलिया में एक गरीब के घर पर बुलडोजर चलाए जाने को लेकर उन्होंने तहसीलदार को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो वे तहसील में आग लगा देंगी. यह वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया था. 

अब मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग विंग बनाने के बयान के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी पर समाज को बांटने का आरोप लगाया है. हालांकि, उनके समर्थकों का कहना है कि यह बयान उनकी हिंदू हितों की सुरक्षा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. फिलहाल, इस बयान को लेकर सियासी माहौल गर्म है और आगे इसकी क्या प्रतिक्रिया होती है, यह देखने वाली बात होगी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2677417","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"अस्पतालों में हिन्दू और मुसलमानों का अलग इलाज, बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल","timestamp":"2025-03-11 17:14:25","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Ballia Video Viral : उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बलिया में बन रहें मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए एक अलग विंग बनाने की मांग की है. ताकि हम हिंदू सुरक्षित रहें. क्‍योंकि न जाने किस चीज पर हम लोगों को थूका हुआ मिल जाएं.

\n","playTime":"PT52S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/ballia_video_09.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/bjp-mla-ketki-singhdemanded-seprate-ward-for-muslims-in-ballia-medical-college-watch-video/2677417","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/03/11/3746954-77-1.jpg?itok=UlT0e-eq","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2677417","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"अस्पतालों में हिन्दू और मुसलमानों का अलग इलाज, बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल","timestamp":"2025-03-11 17:14:25","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Ballia Video Viral : उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बलिया में बन रहें मेडिकल कॉलेज में मुसलमानों के लिए एक अलग विंग बनाने की मांग की है. ताकि हम हिंदू सुरक्षित रहें. क्‍योंकि न जाने किस चीज पर हम लोगों को थूका हुआ मिल जाएं.

\n","playTime":"PT52S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/ballia_video_09.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/bjp-mla-ketki-singhdemanded-seprate-ward-for-muslims-in-ballia-medical-college-watch-video/2677417","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/03/11/3746954-77-1.jpg?itok=UlT0e-eq","section_url":""}