Azamgarh Hindi News/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 12 दिन पहले हुई एक घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग थानाध्यक्ष की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि थानेदार चीख रहा है. बचाने की गुहार लगा रहा है. लेकिन उसकी गुहार कोई नहीं सुन रहा है. ललकारते हुए, गालियां देते हुए थानेदार की पिटाई हो रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला 5 जून का बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव का बताया जा रहा है. जहां पर एक शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. दोनों पक्ष एक-दूसरे से महज 200 मीटर की दूरी पर रहते हैं. अगले दिन यानी 6 जून की शाम को एक पक्ष इनोवा कार से तेज आवाज में गाना बजाते हुए निकला, जिसे देखकर दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए और कार को रोककर उसका शीशा तोड़ दिया.
सूचना मिलने पर मौके पर डायल 112 और बरदह पुलिस पहुंची और कार को सुरक्षित घर पहुंचाने की कोशिश करने लगी. इसी दौरान बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर थाने ले जाने लगे. तभी अचानक बड़ी संख्या में लोग पीछे से लाठी-डंडों, ईंट और पत्थरों के साथ पुलिस टीम पर टूट पड़े.
थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मी घायल
इस हमले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, एक सब-इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. थानेदार के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हाल ही में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है.
अब तक 19 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है लेकिन तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.
और पढे़ं: