trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02721908
Home >>आजमगढ़

अखिलेश जी क्या उनकी पीढ़ियां भी ...वक्फ संशोधन कानून पर बीजेपी विधायक केतकी सिंह का विवादित बयान

Mau News: वक्फ संशोधन कानून पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के टिप्पणियों का शुक्रवार को भाजपा विधायक केतकी सिंह ने जमकर जवाब दिया. उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि अखिलेश जी का ये कानून उनकी आने पुश्तों को भी मानना पड़ेगा.

Advertisement
अखिलेश जी क्या उनकी पीढ़ियां भी ...वक्फ संशोधन कानून पर बीजेपी विधायक केतकी सिंह का विवादित बयान
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 18, 2025, 04:32 PM IST
Share

मऊ/प्रकाश पांडे: वक्फ संशोधन कानून को लेकर अखिलेश यादव की टिप्पड़ी पर भाजपा की फायर ब्रांड विधायक केतकी सिंह मैदान में उतर गई हैं. केतकी सिंह शुक्रवार को एक राष्ट्र एक चुनाव के महिला सम्मेलन में पहुंची और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. केतकी सिंह ने कहा कि जो प्रदेश को लूटना चाहते हैं वो गीदड़ हैं. 

केतकी सिंह ने वक्फ संशोधन कानून के समर्थन में कहा, "अखिलेश जी क्या उनकी आने वाली पुश्तों को भी ये कानून मानना पड़ेगा. हर किसी को यह कानून मानना पड़ेगा और जो नहीं मानेगा उसे मनवाया जाएगा." 

एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर यह महिला सम्मेलन मऊ के ब्रह्मास्थान पर आयोजित किया गया था, जिसमें केतकी सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए वक्फ संशोधन पर अखिलेश यादव के बयानों का कड़ा जवाब दिया. 

वक्फ संशोधन कानून पर अखिलेश यादव ने क्या कहा 
अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से वक्फ संशोधन कानून पर बात करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे. अखिलेश यादव ने कहा था, भारतीय जनता पार्टी मनमानी करती है. भारतीय जनता पार्टी संविधान से नहीं मनविधान से देश को चलाना चाहती है. भारतीय जनता पार्टी में संवाद का कोई रास्ता ही नहीं खोलते हैं ये लोग. जब कई दल और संगठन सुझाव दे रहे थे कि इस तरह का कानून और इस तरह का फैसला नहीं आना चाहिये वक्फ पर लेकिन सरकार फिर भी ये कानून लेकर आई. 

इससे पहले अखिलेश वक्फ कानून बनते ही सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये सरकार अपना सबकुछ खोने के बाद अब सांप्रदायिकता की राजनीति कर रही है. वक्फ बोर्ड को लेकर सरकार जो कानून लेकर आई है वो उसके लिए 'वाटरलू' साबित होगा. 

क्या था वाटरलू का युद्ध
वाटर लू  तानाशाह नेपोलियन बोनापार्ट का अंतिम युद्ध था. जून 1815 में लड़ी गई इस लड़ाई ने नेपोलियन के शासन का अंत कर दिया था.  इस युद्ध  में एक तरफ नेपोलियन की फ्रांसीसी सेना और  दूसरी तरफ ब्रिटेन, रूस, प्रशा, आस्ट्रिया, हंगरी थे. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:   IPS मोहसिन खान को एक और झटका, यौन शोषण के आरोप में पहले सस्पेंड, अब पीएचडी पर रोक

 

Read More
{}{}