वेदेन्द्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: गर्मी के छुट्टियों में रेलवे रिजर्वेशन टिकटों की जहां मारामारी चल रही है. वहीं आजमगढ़ जिले में टिकट दलालों द्वारा टिकटों की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर की जा रही है. टिकटों की कालाबाजारी को देखते हुए आरपीएफ आजमगढ़ द्वारा रेल टिकट दलालों के खिलाफ करते हुए रेलवे के रिजर्वेशन टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 34 हजार रुपए के 20 टिकट बरामद किये हैं.
टिकट कालाबाजारी पर एक्शन
आजमगढ़ जिले के आरपीएफ पुलिस को शिकायत मिल रही थी. कुछ लोग रेलवे के टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं. जो जरूरतमंद यात्रियों के मोबाइल नंबर पर आईआरसीटीसी की फेक पर्सनल यूजर आईडी बनाकर ऑर्डर प्राप्त कर रिजर्वेशन टिकट बनाकर ग्राहकों को 200 से 500 रूपये अधिक लाभ लेकर बेचते हैं.
दो आरोपी गिरफ्तार
जिसे लेकर आजमगढ़ में आरपीएफ इंस्पेक्टर अभय कुमार राय के निर्देशन में आरपीएफ पोस्ट के द्वारा रेलवे रिजर्वेशन टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले दो व्यक्ति विजय कुमार व मोहम्मद इब्राहिम को हिरासत में लिया गया. इनके पास से बरामद 20 रेलवे रिजर्वेशन टिकट का कुल कीमत 34 हजार रुपये बताये गये.
मॉनीटरिंग कर रही पुलिस
दोनों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आजमगढ़ पर मुकदमा दर्जकर विवेचना की जा रही है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाती है.
तत्काल टिकट बुकिंग में ये बदलाव
बता दें कि भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. 1 जुलाई 2025 से बुकिंग करने के लिए IRCTC की वेबसाइट या एप पर आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा. इसके अलावा, 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार नंबर से जुड़ा OTP भी लगेगा.
पहले पहनाई माला, फिर जड़ दिए थप्पड़....जौनपुर में नेताजी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल