Azamgarh News/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर मंगलवार को जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक युवक ने सरेआम कट्टा लहराते हुए फायरिंग की कोशिश की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कहां का है मामला?
रौनापार थाना क्षेत्र के छपिया गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, छपिया गांव में खेत की पैमाइश के बाद एक पक्ष जमीन पर बांस की खूंटी व घेराबंदी कर रहा था. इसी दौरान दूसरा पक्ष मौके पर पहुंचा और कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया.
आरोप है कि पुनवासी यादव नामक व्यक्ति ने पहले फावड़े से वार किया, फिर कट्टा मंगवाकर अपने साथी रामधन यादव को दिया और फायरिंग का आदेश दिया. रामधन ने कट्टे में गोली भरकर दो बार फायर किया, जिसमें एक गोली बगल से निकल गई जबकि दूसरी में एक युवक बाल-बाल बच गया. पीड़ित पक्ष ने हिम्मत कर कट्टा छीन लिया और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ितों का कहना है कि इस घटना से उनका परिवार बेहद डरा हुआ है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी हरकत में आ गई है.
पुलिस का बयान
एसपी ग्रामीण ने बताया कि वीडियो के माध्यम से मामले की जानकारी मिली है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है.
और पढे़ं; बर्तन साफ कर दो... मां की बात सुनकर हैवान बना बड़ा बेटा, छोटे भाई ने खोला राज तो दहल उठा कानपुर!