trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02700819
Home >>आजमगढ़

Azamgarh News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Azamgarh Latest News: आज़मगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर थाने में ही एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद परिवार वाले और ग्रामीणों के साथ मिलकर थाने पर प्रदर्शन और घेराव किया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...    

Advertisement
man dies in police custody
man dies in police custody
Zee Media Bureau|Updated: Mar 31, 2025, 12:17 PM IST
Share

Azamgarh Hindi News/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. आपको बता दे कि मृतक की पहचान उमरी भंवरपुर निवासी सनी कुमार के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने एक दिन पूर्व हिरासत में लिया था. युवक पर क्षेत्र की एक युवती के साथ अभद्र टिप्पणी करने और गलत इशारे करने का आरोप था. 

क्या है पूरा मामला?
ये मामला तरवां थाना का है. दरअसल, 28 मार्च को दोपहर 12 बजे जब एक युवती रास्ते से गुजर रही थी, तब सनी कुमार ने मोबाइल पर अश्लील तेज़ गाने बजाए और अभद्र इशारे किए. इस घटना की शिकायत 30 मार्च को युवती के परिजनों ने तरवां थाने में दर्ज कराई थी. इसी आधार पर पुलिस ने 30 मार्च को सनी कुमार को हिरासत में लिया था.

थाने में संदिग्ध मौत
31 मार्च की देर रात थाना परिसर के बाथरूम में सनी कुमार का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस के अनुसार, उसने अपने लोअर के नाड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ग्रामीणों का आक्रोश, पुलिस पर हत्या का आरोप
सुबह होते ही जब परिजनों को इस घटना की सूचना मिली, तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर थाने पर प्रदर्शन और घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि पुलिस द्वारा की गई हत्या है. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर चार थानों की फोर्स तैनात की गई. साथ ही, पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने तब तक विरोध जारी रखा, जब तक प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन नहीं दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी निगाहें
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा. परिजनों का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. 

और पढे़ं: फिल्म पुष्पा की तर्ज पर गांजे की तस्करी, आजमगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, यूपी-बिहार से ओडिसा तक नेटवर्क

पूरे शहर का बिजली बिल एक घर में आया, विद्युत विभाग ने मांगे 800 करोड़ तो परिवार ने लगाई गुहार

Read More
{}{}