trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02819353
Home >>आजमगढ़

Azamgarh News: ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत पर हंगामा, परिजनों ने किया अस्पताल का घेराव, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

Azamgarh Latest News: आजमगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत हो जाने पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया, और जमकर हंगामा किया. 

Advertisement
Azamgarh News
Azamgarh News
Zee Media Bureau|Updated: Jun 28, 2025, 03:29 PM IST
Share

Azamgarh Hindi News/वेदेन्द्र प्रताप शर्मा: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में सिधारी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराने के बाद मरीज की मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

घटना जीयनपुर थाना क्षेत्र के कंजरा दिलशादपुर गांव की है. मृतक की पत्नी बिंदु देवी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पति भुवाल चौहान को पित्त की थैली में पथरी की समस्या थी. 16 जून को राम हॉस्पिटल में दिखाने पर डॉक्टरों ने उसी दिन भर्ती कर लिया और ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के चार दिन बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ. डॉक्टरों ने बताया कि कुछ दिन में ठीक हो जाएंगे, मगर हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें वाराणसी लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

मृतक के भांजे विशाल चौहान ने बताया कि ऑपरेशन से पहले मरीज के प्लेटलेट 46,000 थे, शरीर में इंफेक्शन था और दिल से जुड़ी समस्या भी थी. इसके बावजूद डॉक्टरों ने बिना पूरी जांच किए जल्दबाज़ी में ऑपरेशन कर दिया, जिससे संक्रमण बढ़ गया और जान चली गई. वाराणसी के डॉक्टरों ने भी माना कि ऑपरेशन के कारण इंफेक्शन फैला, जिससे मौत हुई.

मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया है. सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थिति सामान्य है और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया गया है.

और पढे़ं:  

HELLO! मैं सीबीआई अफसर बोल रहा हूं...सुनकर रिटायर्ड SHO के पैरो तले निकली जमीन, लग गया 35 लाख का चूना

कट्टा लावो... तीनों को जान से मार देंगे, फिर चलीं दनादन गोलियां, चीख-पुकार से दहला गांव!

Read More
{}{}