trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02794867
Home >>आजमगढ़

Azamgarh News: कॉल पर दामाद बोला - 'आज मैं सारा झगड़ा ही खत्म कर दूंगा..' अगले दिन मरी मिली बेटी, पिता ने उठाए मौत सवाल

यूपी के आजमगढ़ में बेटी की संदिग्ध मौत पर उसके पिता ने सवाल खड़े किए हैं. पिता का आरोप है कि मेरी बेटी का गला दबाकर हत्या की गई है, जिसे हार्ट अटैक का हवाला देकर मामले को दबाया जा रहा है.

Advertisement
azamgarh News
azamgarh News
Zee Media Bureau|Updated: Jun 10, 2025, 05:15 PM IST
Share

वेदेंद्र प्रताप शर्मा/आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ में बेटी की संदिग्ध मौत पर उसके पिता ने सवाल खड़े किए हैं. पिता का आरोप है कि मेरी बेटी का गला दबाकर हत्या की गई है, जिसे हार्ट अटैक का हवाला देकर मामले को दबाया जा रहा है. मृतका के पिता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
जौनपुर जिले के थाना खुटहन में जमीन घमौर कटरा गांव के निवासी सुरेश यादव ने अपनी लड़की अन्जू की शादी वर्ष 2013 में आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खन्नी कोहरौली निवासी सन्तोष यादव के साथ की थी. आरोप है कि शादी के बाद बेटी के ससुराल वाले दिये गये उपहार से सन्तुष्ट नहीं थे. पुत्री से बार-बार दहेज के रूप में 15 लाख रूपये की मांग करते थे. 

पैसों की डिमांड
"कहते थे कि 15 लाख रुपये अपने पिता से लेकर आओ, जिससे मैं ट्रक खरीदूंगा. उसी के लिए मेरी लड़की को बार-बार प्रताड़ित करते थे. घर के सभी लोग दबाव बनाते थे, जिसकी सूचना मेरी बेटी ने मुझे फोन पर दी थी. यह बातें मेरे यहाँ आने पर भी बताई थीं, तब मैने पाँच लाख रुपये की व्यवस्था की थी, लेकिन और पैसों की मांग को लेकर बराबर प्रताड़ित करते थे." 

मृतका के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
मृतका के पिता के मुताबिक, "कई बार उन्हें समझाया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. 4 जून की शाम को बेटी ने फोन कर कहा कि मेरे साथ मेरे पति, सास, ससुर ने जेठ कमलेश, जेठानी जो अखिलेश की पत्नी हैं, उनके उकसाने में आकर मुझे गन्दी-गन्दी गाली दिये और बुरी तरह से मारपीट की है. इतने में सन्तोष ने फोन छिन लिया और मुझसे कहा आज मैं सारा झगड़ा ही खत्म कर दूँगा, मेरा भाई पुलिस में है, जो होगा मेरा भाई देख लेगा. इतना कहते हुये फोन काट दिया."

कॉल कर हार्टअटैक आने की कही बात
उसी समय नजदीकी रिश्तेदार राजकुमार को पुत्री का हाल जानने के लिए वहाँ भेजा.लेकिन रिश्तेदार से मिलने नहीं दिया गया, उन्हें कहा गया कि सुबह आना लिवा जाना. रिश्तेदार राजकुमार वापस लौट आये और दूसरे दिन सवेरे उनका फोन आया कि अन्जू को हार्टअटैक आया है. जब मैं अपनी लड़की के ससुराल पहुंचा और देखा कि मेरी लड़की मर चुकी थी. 

गले और शरीर पर मिले चोट के निशान
जहां लड़की के गले में निशान और शरीर पर कई जगह चोट के निशान देखा. इसकी सूचना मैंने डायल 112 को दिया, जहां पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम करवाया. लेकिन पुलिस द्वारा कोई एफआईआर तक नहीं दर्ज की गई. इस घटना को लेकर मैं और मेरा परिवार दुखी थे, जबकि 8 जून को थाना बरदह पर लिखित सूचना दिया परन्तु कोई कार्रवाई नहीं की गई.

क्या बोले एसपी ग्रामीण?
इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान प्रकरण सामने आया है. बॉडी की पोस्टमार्टम कराई गई है, रिपोर्ट के आधार पर सीओ लालागंज द्वारा मामले की जांच किये जा रहे हैं. जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस आधार पर विधिक कार्रवाई की जायेगी.

Read More
{}{}