trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02857717
Home >>आजमगढ़

बीजेपी के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्‍त के बेटे और पूर्व विधायक के बीच मारपीट, दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे और पत्‍थर

Ballia News: बलिया में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अंतिम संस्‍कार के दौरान घाट पहुंचे पूर्व सांसद के बेटे और पूर्व विधायक के बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों तरफ से समर्थक भी आमने-सामने आ गए. 

Advertisement
बीजेपी के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्‍त के बेटे और पूर्व विधायक के बीच मारपीट, दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे और पत्‍थर
Zee Media Bureau|Updated: Jul 27, 2025, 11:38 PM IST
Share

मनोज चतुर्वेदी/बलिया: बलिया में राजनीति का गढ़ कहे जाने वाले द्वाबा में भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के बीच मारपीट की घटना सामने आई है. बैरिया विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह और बलिया के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे विपलेंद्र प्रताप सिंह के बीच जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि बैरिया थाना अंतर्गत एक अंत्येष्टि स्थल पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे विपलेंद्र पहुंचे हुए थे. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. बात इतनी बड़ी की दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हो गई. 

पूर्व विधायक और पूर्व सांसद के बेटे में मारपीट
बताया जा रहा है कि मारपीट की इस घटना में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह उनके बेटे सहित चार लोग घायल हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष यानी पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे सहित चार अन्य लोग भी घायल होने की सूचना मिल रही है. बलिया के इस हाई प्रोफाइल लोगों के बीच हुई मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी बैरिया पहुंच गए. घटना के संबंध में बलिया के एडिशनल एसपी कृपा शंकर ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. 

अंतिम संस्‍कार के दौरान घाट पर हुई कहासुनी 
एएसपी कृपा शंकर ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि सोनबरसा निवासी सामू उपाध्‍याय की पत्‍नी का निधन हो गया था. हुकुम छपरा गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्‍कार किया जा रहा था. इस दौरान घाट पर मौजूद पूर्व सांसद के बेटे और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों पक्ष के समर्थक भी आमने-सामने आ गए. पूरे मामले की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. फ‍िलहाल मामला शांत है. 

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी के लिए प्रधानमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं....बृजभूषण शरण सिंह बोले-आज उदित राज ज्ञान बांट रहे

यह भी पढ़ें :  जोड़ोगे तो सत्ता तुम्हारी...आजमगढ़ में बोले सपा सांसद अफजाल अंसारी, बीजेपी-बसपा-सुभासपा पर भी साधा निशाना

Read More
{}{}