Ballia News: यूपी के बलिया में रसड़ा कोतवाली के महामंडलेश्वर एवं श्रीनाथ बाबा मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी और आदर्श नगर पालिका रसड़ा के अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भारी संख्या में दोनों पक्षों के बीच हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
महामंडलेश्वर ने लगाए गंभीर आरोप
पूरे मामले में श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ एवं महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी ने आरोप लगाया कि श्रीनाथ बाबा के परिसर में घुसकर रसड़ा चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल ने 40 से 50 समर्थकों के साथ अभद्रता की. आरोप है कि चेयरमैन और उनके समर्थकों पर उन पर जानलेवा हमला कर दिया.
नगर पालिका अध्यक्ष का ये आरोप
वहीं, आदर्श नगर पालिका के अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल कहा कहना है कि रामलीला मैदान की कमेटी के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था. इसका सुंदरीकरण कराने के लिए निरीक्षण करने अपनी टीम के साथ वहां पर पहुंचा था. आरोप है कि महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई है. अपनी जान का खतरा बताते हुए इस मामले को लेकर जांच कर कारवाई करने की मांग की है.
तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी फोर्स तैनात
वहीं, दोनों तरफ से तनातनी का माहौल देखते हुए इलाके में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस मार्च भी कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : कौन हैं सपा विधायक सुधाकर सिंह? 39 साल पुराने मामले में MP/MLA ने सुनाया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : बवाल में बदली मोहब्बत! मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती संग मंदिर में लिये सात फेरे, हिंदू संगठन ने किया हंगामा