trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02479137
Home >>आजमगढ़

Mau News: घोसी सांसद राजीव राय को अस्पताल का औचक निरीक्षण करना पड़ा भारी, जानें क्यों हुई FIR

Mau News: घोसी सांसद राजीव राय को जिला अस्पताल का निरीक्षण करना भारी पड़ गया है. उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में सरायलखनसी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है.

Advertisement
Mau News: घोसी सांसद राजीव राय को अस्पताल का औचक निरीक्षण करना पड़ा भारी, जानें क्यों हुई FIR
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Oct 19, 2024, 12:13 PM IST
Share

Mau/Prakash Pandey: घोसी से सपा सांसद राजीव राय पर मऊ जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने की घटना के बाद मुकदमा दर्ज हो गया है. डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी की तहरीर पर सांसद राजीव राय के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. यह मुकदमा सरायलखनसी थाने में दर्ज किया गया है. 

मऊ नगर क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि सपा मऊ जिला अस्पताल के डॉक्टर  सौरभ त्रिपाठी ने घोसी से सपा सांसद राजीव राय के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और कार्य के दौरान उनसे अभद्रता की शिकायत की है. उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी है. 

क्या था पूरा मामला
याद दिला दें कि दो दिन पहले घोसी से सपा सांसद राजीव राय मऊ जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनंजय कुमार सिंह भी थे. सांसद राजीव को चिकित्सा सुविधाओं को लेकर शिकायतें मिली थी. सांसद राजीव राय अस्पताल में मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लेते हुए ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. सौरभ त्रिपाठी के कमरे में पहुंचे तो उसी वक्त सौरभ त्रिपाठी भी अपने कमरे में पहुंचे. सांसद ने उनका ड्यूटी टाइम पूछा, इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और डॉ. सौरभ त्रिपाठी सांसद से भिड़ गए.  

"नेतागिरी बाहर जाकर करो"
बहस के दौरान डॉ. सौरभ त्रिपाठी ने सांसद राजीव राय से कहा कि आप पहले अपनी जानकारी दुरुस्त करो और ये नेतागिरी बाहर जाकर करो. इसके बाद दोनों में बहस तीखी हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Azamgarh Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

ये भी पढ़ें: 'नेतागीरी बाहर जाकर करो', मऊ के जिला अस्पताल में सांसद से ही भिड़ गया डॉक्टर

 

Read More
{}{}