trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02635214
Home >>आजमगढ़

Azamgarh News: आजमगढ़ में बंद होंगे 219 मदरसे! बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ पर क्या है मदरसा संचालकों का जवाब

Azamgarh Madrasas:  यूपी के आजमगढ़ में मदरसा पोर्टल ऑनलाइन फीडिंग में 313 मदरसे सरकारी मानकों के मुताबिक नहीं पाए गए हैं. एसआईटी की रिपोर्ट के बाद ऐसे मदरसा संचालकों के खिलाफ सरकार ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.

Advertisement
Azamgarh News
Azamgarh News
Preeti Chauhan|Updated: Feb 07, 2025, 08:43 AM IST
Share

madrasas in Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मदरसा पोर्टल ऑनलाइन फीडिंग में 313 मदरसे मानक के विपरीत पाए गए हैं. एसआईटी की जांच में 219 मदरसे मानक के विपरीत पाए गए है.  इसके अलावा कई बड़ी गड़बड़ियां सामने आई थीं जिसकी जांच शुरू हो गई है. इस मामले में एसआईटी द्वारा मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.

मदरसों को मान्यता और अनुदान देने का मामला 2009-10 में आया था सामने
दरअसल, आजमगढ़  में साल 2009-10 में बिना किसी भौतिक वेरिफिकेशन के कई मदरसों को मान्यता और अनुदान देने का मामला सामने आया था. इसके लगभग दस साल बाद 2017 में इस बात की शिकायत प्रदेश सरकार से की गई थी. साल 2017 में इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि आजमगढ़ जिले में करीब 700 मदरसे संचालित हो रहे, जिसमे 387 मदरसे सरकारी नियमों और मानकों के मुताबिक वैध थे, जबकि 313 मदरसे ऐसे भी थे,  जिसमें बहुत सारी गड़बड़ियां थी. इन जाचं के बाद पूरे मामले की जांच सरकार ने एसआईटी को सौंप दी गई थी.  मौके पर इनका कोई अस्तित्व ही नहीं है. इनमें से 39 मदरसा संचालक तत्कालीन अधिकारियों, कर्मचारियों से मिली भगत कर आधुनिकीकरण योजना का लाभ भी ले चुके थे.

 

कागजों पर ही चल रहे थे मदरसे, जांच के आदेश
एसआईटी ने अपनी जांच पूरी की और इसकी रिपोर्ट 2022 में सरकार को सौंप दी थी. एसआईटी की जांच मे सामने आया था कि 219 मदरसे मानक के खिलाफ हैं. कुछ ऐसे मदरसे भी थे, जो सिर्फ कागजों पर ही थे. एसआईटी की रिपोर्ट के बाद ऐसे मदरसा संचालकों के खिलाफ सरकार ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है. 

मुकदमा होगा दर्ज 
इस मामले में जिले की अल्पसंख्यक अधिकारी ने कहा, "मदरसों की जांच कराई गई थी, जिसमें मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर एसआईटी द्वारा पत्र भेजा गया है.  अवैध मदरसा संचालकों के खिलाफ थाने स्तर पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : मुझे मेरे बच्चे लौटा दो..., सीमा के पहले पति ने गुलाम हैदर ने की अपील, भारतीय विदेश मंत्री से मांगी मदद

Read More
{}{}