trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02802205
Home >>आजमगढ़

बगीचे में बिन रहे थे आम, मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, जौनपुर में दो भाई समेत चार की दर्दनाक मौत

Jaunpur News: यूपी में भीषण गर्मी के बीच बीते दिनों कुछ जिलों में बारिश और आंधी तूफान आया. कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई. जौनपुर और गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jun 15, 2025, 10:14 PM IST
Share

अजीत सिंह/जौनपुर: जौनपुर जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. 

जौनपुर में आकाशीय बिजली का कहर
पहली घटना चन्दवक थाना क्षेत्र के काशीदासपुर गांव की है, जहां बारिश के दौरान आम के बगीचे में आम बिन रहे तीन बच्चों पर आकाशीय बिजली गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. बिजली गिरने की तेज आवाज और बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया. 

दूसरी घटना 
दूसरी घटना कनेहुआ गांव की है, जहां रितेश राजभर नामक युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. इस हादसे में उसका एक साथी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजन जब झुलसे लोगों को लेकर अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही चन्दवक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

गाजीपुर में भी दो की मौत 
वहीं, गाजीपुर में भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पहली घटना रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव की है, जहां 65 वर्षीय श्याम बिहारी यादव बारिश के दौरान अपने घर के बाहर खड़े थे. तभी तेज गरज और चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. वहीं, दूसरी घटना सैदपुर के खजुरा गांव में घटी. 12 वर्षीय प्रांशु कश्यप जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था, तभी वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

 

यह भी पढ़ें : UP Rain Alert: यूपी में प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत, लखनऊ, कानपुर समेत इन जिलों में बरसेंगे मेघ, जानें कब होगी मॉनसून की एंट्री?

यह भी पढ़ें :  Kanpur Weather Update: कानपुर में बारिश की बूंदों ने कम किए सूरज के तेवर, जानें फिर बादल गरजेंगे या फिर हीटवेव छुड़ाएगी छक्के?

Read More
{}{}