Gorakhpur Link Expressway: उत्तर प्रदेश को जल्द ही एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने वाली है. आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे लगभग बनकर तैयार है और 15 जून तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा.
निर्माण कार्य अंतिम चरण में
गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में केवल एक किलोमीटर सर्विस लेन पर डामर बिछाने का कार्य शेष है, जबकि बेलघाट स्थित कम्हरियाघाट पुल के पास एप्रोच मार्ग की मरम्मत का काम जारी है. रविवार से यहां बोल्डर बिछाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. शासन ने शेष कार्यों के लिए 60 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है.
सेतु निगम का कहना है कि त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत एप्रोच मार्ग की मरम्मत सप्ताह भर में पूरी कर ली जाएगी. साथ ही नदी की धारा को मोड़ने का कार्य भी निर्धारित समय में पूरा होगा. परियोजना की कुल लागत 246 करोड़ रुपये है, जिसमें से 100 करोड़ रुपये पहले ही जारी किए जा चुके हैं. निगम ने शेष कार्यों के लिए 146 करोड़ रुपये की और मांग की है.
लोकार्पण समारोह की भव्य तैयारी
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण समारोह को भव्य रूप देने की तैयारी है. इसे गोरखपुर-आजमगढ़ की सीमा पर आयोजित किया जाएगा. संभावना है कि उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित रहें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.
लखनऊ की दूरी होगी आसान
91.35 किमी लंबा यह एक्सप्रेस-वे सहजनवां के पास जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ता है. 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने इस मार्ग के चालू होते ही गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा सिर्फ 3.5 से 4 घंटे में पूरी की जा सकेगी. हालांकि यह मार्ग लखनऊ की तुलना में 30-40 किमी लंबा है, लेकिन रास्ते में किसी प्रकार की रुकावट न होने से यात्रा में समय कम लगेगा.
और पढे़ं:
अयोध्या देगा जुहू चौपाटी को टक्कर! सरयू की लहरों पर सैर के साथ मिलेगा स्वादिष्ट व्यंजन का मजा