trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02857277
Home >>आजमगढ़

Ghazipur News: गाजीपुर में मेदनीपुर तिराहा और सुखदेवपुर चौराहे पर बनेंगे भव्य गोलंबर, अवैध दुकानें और झोपड़ियां हटाने का काम शुरू

UP News: गाजीपुर जिले में जमानियां के मेदनीपुर तिराहा और सुखदेवपुर चौराहे पर रेल-सह-सड़क पुल के लिए भव्य गोलंबर का निर्माण किया जाएगा. ये लखनऊ के हजरतगंज की तर्ज पर बनाए जाएंगे. 

Advertisement
Ghazipur News (AI photo)
Ghazipur News (AI photo)
Preeti Chauhan|Updated: Jul 27, 2025, 04:08 PM IST
Share

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के लोगों के लिए बढ़िया खबर है.  जमानियां के मेदनीपुर तिराहा और सदर तहसील के सुखदेवपुर चौराहे पर प्रस्तावित रेल-सह-सड़क पुल के लिए आलीशान गोलंबर का निर्माण किया जाएगा. इसके तहत महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इन दोनों जगहों पर जमीन चिह्नित कर ली है और अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. 

अवैध दुकानें और झोपड़ियां हटाने का काम शुरू
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अल्टीमेटम के बाद सरकारी जमीन पर जो  अतिक्रमण कर दुकान और झोपड़ियां बनाई गई थी उनको हटाने का काम शुरू हो गया है.  दुकानदार खुद अपने अतिक्रमण को हटा रहे हैं. ऐसा ही रहा तो इस परियोजना के जल्द पूरा होने की उम्मीद जग गई है.

लखनऊ के हजरतगंज की तर्ज पर भव्य गोलंबर
मेदनीपुर तिराहे पर लखनऊ के हजरतगंज की तर्ज पर भव्य गोलंबर बनाया जाएगा.  यह गोलंबर ताड़ीघाट-बारा (एनएच-124 सी) और गाजीपुर-जमानियां-सैयदराजा (एनएच-24) के संगम पर बनेगा.  जहां वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा रहता है. इसी के चलते मेदनीपुर में सुखदेवपुर की तुलना में बड़ा गोलंबर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. एनएचएआई ने चार दिन पहले दोनों चौराहों पर सड़क को चिह्नित कर पत्थर लगाए और जिसके बाद अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई.  मेदनीपुर चट्टी पर सड़क किनारे की झोपड़ियां भी हटाई जा रही हैं. 

ये गांव होंगे प्रभावित
परियोजना के तहत सदर तहसील के जमलापुर देहाती, सुखदेवपुर,  रामपुर उर्फ झिगुरपट्टी शहरी, रामपुर उर्फ झिगुरपट्टी देहाती,राजाशाह बरखुरदार और जमानियां तहसील के मेदनीपुर और कालूपुर मुस्तहकम गांव प्रभावित होंगे. इस योजना के अनुसार कुल 4.2889 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक जमीन की पैमाइश पूरी हो चुकी है और पत्थर लगाए जा चुके हैं.

गाजीपुर रेल लाइन का निर्माण पूरा
ताड़ीघाट-गाजीपुर सिटी नई रेल लाइन बनाने का काम पूरा हो चुका है. इस लाइन पर ट्रेनें चलना शुरू हो गई हैं. हालांकि रेलवे विकास निगम लिमिटेड और NHAI के बीच तालमेल की कमी के कारण रेल-सह-सड़क पुल का निर्माण काम देरी से शुरू हुआ.  अब अतिक्रमण हटाया जा है तो इस परियोजना ने रफ्तार पकड़ ली है.

यूपी के हैं तो बताइए किस जिले में सबसे ज्यादा तहसील है? जानिए किस जिले में सबसे ज्यादा
 

Read More
{}{}