trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02667393
Home >>आजमगढ़

Azamgarh News : चलती बारात में करंट की चपेट में आया दूल्हा, अस्पताल से लाकर घंटे भर में कराई शादी

Azamgarh Latest News : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. करंट की चपेट में आकर झुलसे दूल्हे की देर रात अस्पताल से लाकर शादी कराई गई. जानिए पूरा मामला क्या है?  

Advertisement
Azamgarh News : चलती बारात में करंट की चपेट में आया दूल्हा, अस्पताल से लाकर घंटे भर में कराई शादी
Zee Media Bureau|Updated: Mar 03, 2025, 11:39 AM IST
Share

Azamgarh News Hindi : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. जिसमें शनिवार की रात करंट की चपेट में आकर झुलसे दूल्हे को देर रात अस्पताल से लाकर शादी कराई गई. प्रशासन ने घंटे भर में शादी की रस्म पूरी कराई. इसके बाद दुल्हन की विदाई कराई गई. मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवइत गांव के रहने वाले सूरज अपने ननिहाल कुशमुलिया गांव में रहता है. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. 

जानिए पूरा मामला क्या है?
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र भैंसकुर गांव में शनिवार को सूरज की शादी थी. बारात बरदह थाना क्षेत्र भैंसकुर गांव के रहने वाले लालचंद सरोज के घर गई थी. रात को नौ बजे दूल्हा सजावटी रथ पर सवार होकर बारातियों के साथ द्वारपूजा के लिए जा रहा था. मजदूर गोलू बेनवंशी और मंगरू बेनवंशी सिर पर रोड लाइट रखकर साथ में चल रहे थे. इस दौरान उनकी लाइट ऊपर से हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई. उसी समय दोनों की झुलस कर मौत हो गई. दूल्हा सूरज और रिश्तदेार संजय सरोज दोनों झुलस गए. दोनों ने रथ से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. उन्हें शनिवार की रात निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

बाराती मौके से फरार  
इस घटना के बाद बाराती फरार हो गए. जानकारी होने पर पुलिस वहां पहुंची. रात को करीब एक बजे पुलिस दूल्हे को अस्पताल ले आई. इसके बाद करीब एक घंटे में पुलिस की उपस्थिति में शादी की रश्म पूरी हुई. पुलिस की उपस्थिति में दुल्हन की विदाई हुई. रात में ही दूल्हा को मेंहनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. करंट लगने से उसका एक हाथ काम नहीं कर रहा है. रिश्तेदार संजय का मुबारकपुर में इलाज चल रहा है. 

वहीं दूसरी तरफ मेंहनगर कस्बा के रहने वाले गोलू बेनवंशी और मंगरू बेनवंशी की मौत के बाद उनके घर कोहराम मचा है. गोलू बेनबंशी तीन भाइयों में बड़ा था. मंगरू बेनवंशी की दो साल की बेटी और चार महीने का बेटा है. 

यह भी पढ़ें - Azamgarh News: पूरे शहर का बिजली बिल एक घर में आया, विद्युत विभाग ने मांगे 800 करोड़ तो परिवार ने लगाई गुहार

यह भी पढ़ें - Azamgarh News: आजमगढ़ में बंद होंगे 219 मदरसे! बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ पर क्या है मदरसा संचालकों का जवाब

 

 

Read More
{}{}