प्रकाश पाण्डेय/मऊ: मऊ जनपद के घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटिहारी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 25 वर्षीय युवती पर दो नकाबपोश युवकों ने तेजाब से हमला कर दिया. पीड़िता की शादी आने वाली 27 मई को तय थी और वह बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर लौट रही थी. गांव के पास पहुंचते ही बाइक सवार हमलावरों ने उस पर एसिड फेंक दिया.
एसिड अटैक में 60 फीसद तक झुलसी युवती
घटना के बाद घायल युवती को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़राव ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह लगभग 60 प्रतिशत झुलस चुकी है. तेजाब से उसका चेहरा, गला, कंधा और शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हालत गंभीर होने पर उसे आज़मगढ़ के ग्लोबल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.
प्रेमिका की शादी से नाराज होकर युवक ने किया एसिड अटैक
परिजनों के अनुसार, रीमा के पिता का निधन पहले ही हो चुका है और छोटा भाई नाबालिग है. इसलिए वह खुद अपनी शादी की तैयारियों में लगी थी. लेकिन इसी दौरान पुराना प्रेमी राम जनम सिंह पटेल, जिसने रीमा से विवाह की उम्मीदें पाली थीं, ने शादी से नाराज होकर अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों – राम जनम सिंह पटेल, मनोज यादव और सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि राम और रीमा के बीच करीब पांच वर्षों से प्रेम संबंध था. रीमा की शादी शेखर नामक युवक से तय होने की जानकारी मिलने पर राम ने यह हमला कराया.
घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। तीनों आरोपियों पर बीएनएस की धारा 124(1), 61623, 351(2), और 352 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: मजदूरी करने पति गया परदेस, पत्नी पड़ोसी युवक संग फरार, अब हाथ में बीवी की तस्वीर लिए मंजनू की तरह घूम रहा पति